उत्तराखंड देहरादूनHarish rawat speaks about Kafal Kala bhatt and cm

उत्तराखंड: अब हरदा ने छेड़ा काफल, काला भट्ट और CM का राग..बोले बड़ी बातें

हरीश रावत ने यह भी कहा कि उनको 2022 में मुख्यमंत्री पद का सबसे लोकप्रिय चेहरा बताया गया है।

Harish rawat kafal: Harish rawat speaks about Kafal Kala bhatt and cm
Image: Harish rawat speaks about Kafal Kala bhatt and cm (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति अध्यक्ष हरीश रावत सोशल मीडिया पर समय-समय पर अपने विचार रखते रहते हैं जिन की वजह से वे हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। इस बार हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा कह दिया है जिस वजह से वे एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट लिखते हुए कहा कि आजतक से लेकर एबीपी न्यूज़, सभी ने उन्हें 2022 में मुख्यमंत्री पद का सबसे लोकप्रिय चेहरा बताया है। हरीश रावत ने कहा है कि 2017 की हार के बाद कई राजनैतिक व्यंगों ने उनके दिल में छेद कर दिए थे। मगर मुझको सबसे लोकप्रिय बताकर मेरे सभी घाव भर चुके हैं। उन्होंने फेसबुक पर कहा कि राज्य को ऐसे मुख्यमंत्री की जरूरत है, जो काफल और काले भट्ट का महत्व समझता हो। साथ ही उस व्यक्ति के अंदर मंडुवे और गन्ने का समन्वित संगीत तैयार करने की क्षमता भी होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड शहीद हिम्मत नेगी की कहानी, ऑपरेशन विजय में अदम्य शौर्य के लिए मिला था सेना मेडल
हरदा ने कहा कि उन्होंने भगवान केदारनाथ और भगवान बद्रीश के बेटे और बेटियों की अपनी जिंदगी की परवाह किए बिना सेवा की है। मगर साल 2017 की चुनावी हार और उसके बाद कई व्यक्तियों के राजनैतिक व्यंग्य ने उनके दिल को ठेस पहुंचाई है। हरीश रावत ने लिखा कि उनको सत्ता की चाहत नहीं है। उनको चाहत है तो बस ये कि गांव के उस व्यक्ति को राज्य की तरक्की से जोड़ने की है, जिसे अभी तक राज्य के तरक्की का लाभ नहीं मिला है। विकास के लिए आवश्यक है कि व्यक्ति को राज्य के सभी हिस्सों व वर्गों की विकास संबंधी आवश्यकता व सोच का ज्ञान होना चाहिए। उन्होंने लिखा कि उत्तराखंडियत की विजय के लिए आपको, हमको, कांग्रेस के साथ खड़ा होना चाहिये। साथ ही अपील की है कि कांग्रेस का झंडे को थामिये और कांग्रेस के कार्यक्रमों से जुड़िए, तभी वे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बन पाएंगे।