उत्तराखंड देहरादूनDehradun Adarsh nagar harmeet singh to hang till death

उत्तराखंड: अपने परिवार के 5 लोगों को बेरहमी से मार डाला, दरिन्दे को मिली सजा-ए-मौत

आरोपी हरमीत को अदालत ने दोषी माना है और फांसी की सजा सुनाई है। पढ़िए पूरी खबर-

Dehradun haemeet singh: Dehradun Adarsh nagar harmeet singh to hang till death
Image: Dehradun Adarsh nagar harmeet singh to hang till death (Source: Social Media)

देहरादून: देहरादून के आदर्श नगर में अपने ही परिवार के पांच सदस्यों की बेरहमी से हत्या करने वाले हरमीत सिंह को फांसी की सजा सुनाई गई है। उसे 302 के तहत फांसी, 307 और 316 में दस साल की कैद व एक लाख रुपये जुर्माना भी लगाया गया है। पंचम अपर जिला जज आशुतोष मिश्र की अदालत ने ये फैसला सुनाया। कोर्ट ने कहा, ये रेयर आफ रेयर केस है। आपको बता दें कि दीपावली के दिन चकराता रोड आदर्श नगर में एक ही परिवार के गर्भवती महिला सहित चार सदस्यों की हत्या करने वाले आरोपित को कोर्ट ने सोमवार को दोषी करार दिया था। 24 अक्टूबर 2014 को आरोपित हरमीत सिंह ने अपने पिता जय सिंह, सौतेली मां कुलवंत कौर, सौतेली गर्भवती बहन हरजीत कौर और हरजीत कौर की बेटी सुखमणि की चाकू से गोद कर हत्या कर दी थी। हमले में हरजीत कौर के बेटे कमल को चाकू लगे थे। केस में कमल चश्मदीद गवाह रहा। दिल दहलाने देने वाली इस घटना को दोषी ने प्रॉपर्टी को लेकर अंजाम दिया था।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: मुर्गी की टांग को लेकर मच गया बवाल, खूनी संघर्ष में 5 लोग जख्मी