उत्तराखंड नैनीतालNainital former student Shakti Prabhakar in kbc

उत्तराखंड: KBC में आई नैनीताल की पूर्व छात्रा शक्ति, अमिताभ को याद आए पुराने दिन

नैनीताल की शक्ति प्रभाकर ने केबीसी में जीते 3 लाख 20 हजार रूपए, बुधवार को प्रसारित हुआ शो

Shakti Prabhakar kbc: Nainital former student Shakti Prabhakar in kbc
Image: Nainital former student Shakti Prabhakar in kbc (Source: Social Media)

नैनीताल: देश का सबसे प्रसिद्ध रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति भारत के लोगों द्वारा खासा पसंद किया जाता है। करीबन 1 दशक से भी अधिक समय से चले आ रहे इस शो के साथ भारत के हर घर का कहीं ना कहीं नाता जुड़ा हुआ है। उत्तराखंड के कई लोगों का वर्चस्व केबीसी में देखने को मिल रहा है जो कि देवभूमि के लिए गर्व की बात है। उत्तराखंड के लोगों को केबीसी में पहुंचते देख सभी के लिए सुखद अनुभव होता है। कुछ दिनों पहले एक पशु चिकित्सक ने हॉट सीट पर बैठ कर उत्तराखंड का नाम रौशन किया था। उनसे बिग बी भी बेहद प्रभावित हुए। नैनीताल से शिक्षा प्राप्त करने वाली शक्ति प्रभाकर भी हाल ही में केबीसी में पहुंची और 3 लाख 20 हजार रुपए जीते। नैनीताल से पढ़ाई करने वाली शक्ति प्रभाकर की स्कूली शिक्षा नैनीताल से हुई और उन्होंने डीएसबी कैंपस से बीकॉम और डीएमएस भीमताल से मानव संसाधन प्रबंधन में एमबीए करने की। एमबीए के बाद अब वे कुमाऊं विश्वविद्यालय से पीएचडी कर रही हैं। केबीसी में उन्होंने 3 लाख 20 हजार रूपए जीते। उन्होंने 6 लाख 40 हजार रुपए के सवाल का जवाब गलत दिया। 6 लाख के लिए उनसे पूछा गया कि भारत के किस वायसराय की हत्या अंडमान में काला पानी की सजा काट रहे अफगान कैदी शेर अली अफरीदी ने की थी? आगे पढ़ें

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - वीर चंद्र सिंह गढ़वाली: एक गढ़वाली, जिसने दुनिया को बताया कि गढ़वालियों से बड़ा दिलेर कोई नहीं
इसके लिए उन्हें विकल्प के तौर पर लार्ड मेयो, लार्ड कर्जन, लार्ड लेपियर और लार्ड लिटन के नाम दिए गए। इस पर शक्ति ने लार्ड लेपियर का चुनाव किया, हालांकि उनका यह जवाब गलत निकला। इस वजह से वे 3.20 लाख रुपए जीत सकी। यह एपिसोड बुधवार को प्रसारित हुआ।(वीडियो साभार SET India)

सब्सक्राइब करें: