उत्तराखंड नैनीतालShailja panday of nainital clears upsc exam

बधाई दीजिए: उत्तराखंड की शैलजा पांडे बनेगी IAS, देशभर में मिली 61 वी रैंक

शैलजा ने हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में जिला टॉप किया था। वर्तमान में वह अहमदाबाद में इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट सर्विस (आईएएएस) की ट्रेनिंग ले रही हैं।

Upsc exam Shailja panday: Shailja panday of nainital clears upsc exam
Image: Shailja panday of nainital clears upsc exam (Source: Social Media)

नैनीताल: उत्तराखंड की होनहार बेटी शैलजा पांडे ने सिविल सेवा परीक्षा में ऑल इंडिया 61वीं रैंक हासिल कर प्रदेश का मान बढ़ाया है। शैलजा पांडे अब आईएएस अफसर बनकर समाज की सेवा करेंगी। उनकी इस उपलब्धि से प्रदेशभर में खुशी की लहर है। संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा का परिणाम घोषित हो चुका है। जिसमें नैनीताल की शैलजा पांडे 61वीं रैंक हासिल करने में सफल रहीं। शैलजा पांडे ऊर्जा निगम के मुख्य अभियंता दीप चंद्र पांडे और बीडी पांडेय अस्पताल नैनीताल में डॉक्टर शोभा पांडेय की बेटी हैं। बेटी की शानदार उपलब्धि से माता-पिता गर्वित हैं। घर पर बधाई देने वालों की भीड़ लगी है। शैलजा ने हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में जिला टॉप किया था। वर्तमान में वह अहमदाबाद में इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट सर्विस (आईएएएस) की ट्रेनिंग ले रही हैं। शैलजा ने एनआईटी हमीरपुर से इलेक्ट्रिक एंड इलेक्ट्रॉनिक्स में इंजीनियरिंग किया।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के सौरभ जोशी, हर महीने ब्लागिंग से कमा रहे हैं 20 लाख
जिसके बाद उनका सेलेक्शन इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट सर्विस में हो गया। शैलजा की शुरुआती पढ़ाई सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल नैनीताल से हुई। हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाओं में वो टॉपर रहीं। शैलजा का परिवार वर्तमान में लोअर डांडा कंपाउंड जू रोड नैनीताल में रहता है। उनके पिता दीप चंद्र पांडे ने बताया कि शैलजा हमेशा से आईएएस अफसर बनकर समाज की सेवा करना चाहती थीं। इस सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने खूब मेहनत की और आखिरकार अपने लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब रहीं। दीप चंद्र पांडेय के बेटे यथार्थ पांडे ने भी इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रानिक्स से इंजीनियरिंग की है। बता दें कि शुक्रवार को संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा-2020 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया। जिसमें उत्तराखंड के युवाओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। होनहार शैलजा को राज्य समीक्षा की ओर से शुभकामनाएं। हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।