उत्तराखंड देहरादूनHelicopter service to dehradun to Srinagar

देहरादून से श्रीनगर गढ़वाल अब सिर्फ 25 मिनट, 7 अक्टूबर से शुरू होगा सफर

हेली सेवा की शुरुआत होने पर राजधानी दून से श्रीनगर पहुंचने में सिर्फ 25 मिनट लगेंगे। यात्रियों को किराए में भी बड़ी राहत दी गई है।

Dehradun Srinagar Helicopter: Helicopter service to dehradun to Srinagar
Image: Helicopter service to dehradun to Srinagar (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में हवाई सेवाओं का तेजी से विस्तार हो रहा है। जौलीग्रांट एयरपोर्ट देश के प्रमुख शहरों से जुड़ चुका है। जल्द ही प्रदेश के छोटे पहाड़ी शहरों में भी हेली सेवा की शुरुआत हो जाएगी। इंतजार बस खत्म ही होने वाला है। सात अक्टूबर से उत्तराखंड के सात शहरों में हेलीकॉप्टर से हवाई सेवा शुरू हो जाएगी। हेली सेवा शुरू होने के बाद प्रदेश की राजधानी देहरादून से गढ़वाल के कई पहाड़ी क्षेत्रों का सफर आसान हो जाएगा। जिन रूट पर हवाई सेवा शुरू होने जा रही है, उनमें देहरादून-श्रीनगर-देहरादून, देहरादून-गौचर-देहरादून, चिन्यालीसौड़-सहस्त्रधारा-चिन्यालीसौड़ और गौचर-सहस्त्रधारा-गौचर जैसे रूट शामिल हैं। हेली सेवा शुरू होने पर देहरादून से श्रीनगर पहुंचने में सिर्फ 25 मिनट का वक्त लगेगा। बाकी रूट पर भी सफर 40 मिनट में पूरा हो जाएगा।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: 7 अक्टूबर से 7 शहरों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा, 2 मिनट में पढ़ें गुड न्यूज
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सचिवालय से वर्चुअल माध्यम से नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया के साथ उत्तराखंड में हवाई सेवाओं को बढ़ाने के संबंध में हुई महत्वपूर्ण बैठक में इस संबंध में चर्चा की। 7 अक्टूबर को नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया उत्तराखंड में हेली सेवाओं का शुभारंभ करेंगे। यात्रियों को किराये में भी राहत दी गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया से मुलाकात के दौरान हेली सेवा महंगी होने का मुद्दा उठाया था। जिसके बाद देहरादून से श्रीनगर 42 प्रतिशत और देहरादून से गौचर रूट पर 50 प्रतिशत किराया कम कर दिया गया है। इसके अलावा जौलीग्रांट एयरपोर्ट से शहरों की कनेक्टिविटी और बढ़ाई जाएगी। पंतनगर ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की कार्रवाई में और तेजी लाई जाएगी। उत्तराखंड में 13 हेलीपोर्ट के लिए जमीन चिह्नित की गई है। इनमें से 11 की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार हो चुकी है। आठ की टेंडर प्रक्रिया 20 अक्टूबर तक पूरी हो जाएगी।