देहरादून: उत्तराखंड में साल 2022 में उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है। हर पार्टी अपनी अपनी तरफ से जीत हासिल करने की तरह संभव कोशिश कर रही है। दरअसल बीजेपी के लिए ये साख की जंग है तो कांग्रेस के लिए वापसी का सवाल है जाहिर है कि चुनाव के इस मैदान में हाईवोल्टेज प्रचार होना है। तो वहीं उत्तराखंड में सत्ता परिवर्तन का दावा कर रही कांग्रेस इन दिनों परिवर्तन यात्रा निकाल रही है। पूर्व सीएम व कांग्रेस के चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत अपने मिजाज के अनुसार इन दिनों वादों और घोषणाओं में जुटे हैं। सरकार आने पर 200 यूनिट बिजली फ्री, हर माह गृहणी को 200 रुपये कुकिंग सब्सिडी के अलावा बेरोजगार युवाओं व महिलाओं के लिए अलग से अभियान चलाया जा रहा है बता दें की कांग्रेस की यही परिवर्तन यात्रा जब ऊधम सिंह नगर जिले के बाजपुर में पहुंची तो हरदा ने एक और बड़ा चुनावी वादा किया। पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आते ही सभी रिक्त पदों पर भर्ती करेगी और एक साल के भीतर सभी खाली पदों को भरा जाएगा साथ ही जिन नौजवानों को उनकी सरकार रोजगार नहीं दे पाएगी, उन्हें बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया साथ ही उन्होंने भाजपा सरकार पर युवाओं को रोजगार के नाम पर सिर्फ जुमलेबाजी करने का आरोप लगाया.
ये भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में जल्द शुरू हो सकती है चारधाम यात्रा, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बताई बड़ी बातें