उत्तराखंड देहरादूनSchools will open in Uttarakhand from 16th August till 8th class

उत्तराखंड में कल से खुलेंगे 6 से 8वीं तक के स्कूल, अभिभावकों के लिए भी जरूरी खबर..पढ़िए

उत्तराखंड में कल से खुलेंगे छठी से आठवीं तक के स्कूल, छात्रों के साथ अभिभावकों का सहमति पत्र जरूरी, जानिए पूरी गाइडलाइंस

Uttarakhand Schools: Schools will open in Uttarakhand from 16th August till 8th class
Image: Schools will open in Uttarakhand from 16th August till 8th class (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के केसों में आई कमी को देखते हुए शिक्षा विभाग ने उत्तराखंड में स्कूलों को खोलने की अनुमति दे दी है। अगस्त की शुरुआत से नौवीं से बारहवीं तक के स्कूल खोले जा चुके हैं। कल से छठी से आठवीं तक के स्कूल खोले जाएंगे। उत्तराखंड सरकार की ओर से अनुमति मिलने के बाद 16 अगस्त से दूसरे चरण में छठी से आठवीं तक के स्कूल खुल जाएंगे। इससे पहले पहले चरण में नौवीं से बारहवीं तक के स्कूल खोले जा चुके हैं और अब जूनियर स्कूल को खोलने की तैयारी की जा रही है। बता दें कि स्कूल आने वाले छात्रों को अभिभावकों का सहमति पत्र साथ में लाना अनिवार्य है। किसी भी अभिभावक के ऊपर स्कूल उनके बच्चों को स्कूल भेजने का दबाव नहीं बना सकता। बता दें कि देहरादून में 1239 सरकारी, 900 से ज्यादा निजी स्कूल और 11 केंद्रीय विद्यालय कल से खुलने के लिए तैयार हैं। हालांकि इन सभी स्कूलों में नौवीं से बारहवीं तक की कक्षाएं ऑफलाइन ही संचालित हो रही हैं मगर कल से छठीं से बारहवीं तक के स्कूल पूरे उत्तराखंड में खोल दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: यहां पुलिसवालों का ‘दुश्मन’ बन गया है सांड? देखते ही मारने दौड़ पड़ता है
मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ मुकुल कुमार सती ने कहा है कि स्कूल खुलने से पहले स्कूलों को कुछ जरूरी दिशा निर्देशों का पालन करना जरूरी होगा। हर कक्षा के साथ ही पूरे स्कूल परिसर को अच्छी तरह से सैनिटाइज करने के आदेश सभी स्कूलों को दे दिए गए हैं और इसी के साथ बिना मास्क एवं थर्मल स्क्रीनिंग के किसी भी छात्र या शिक्षक को स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। स्कूल में साफ-सफाई का ध्यान रखने के लिए सैनिटाइजेशन की भी व्यवस्था अनिवार्य रूप से करनी होगी और इसी के साथ छात्रों के बीच में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखना होगा। सभी स्कूलों के छात्रों के साथ अभिभावकों का सहमति पत्र लाना जरूरी होगा और बिना सहमति पत्र के छात्रों को स्कूलों में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। दून इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य ने बताया कि नौवीं से 12वीं तक की कक्षाएं स्कूल में संचालित हो रही हैं और कल से छठीं से आठवीं तक की कक्षाएं भी स्कूल में संचालित होंगी। इसके लिए स्कूल में पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। प्रथम चरण में 2 अगस्त से नौवीं से बारहवीं तक के स्कूल खोल दिए गए थे और अब दूसरे चरण में जूनियर स्कूलों को खोला जा रहा है और इसको लेकर विभाग एसओपी भी जारी कर चुका है।