उत्तराखंड देहरादूनBuses started from Uttarakhand to Delhi

उत्तराखंड से हरियाणा दिल्ली के लिए बसें शुरू, ऑनलाइन टिकट बुकिंग भी शुरू

यूपी जिद पर अड़ा तो उत्तराखंड परिवहन ने इस समस्या का भी तोड़ निकाल लिया और यूपी की बजाय वाया हरियाणा रोडवेज बस सेवा शुरू कर दी।

Uttarakhand to Delhi Bus: Buses started from Uttarakhand to Delhi
Image: Buses started from Uttarakhand to Delhi (Source: Social Media)

देहरादून: अनलॉक की शुरुआत के साथ अंतरराज्यीय परिवहन सेवाएं भी शुरू होने लगी हैं। शुक्रवार को उत्तराखंड से दिल्ली के लिए भी बस सेवा शुरू कर दी गई, हालांकि बसें यूपी के रास्ते नहीं बल्कि वाया हरियाणा होते हुए जाएंगी। बस को देहरादून-मेरठ-दिल्ली मार्ग के बजाय वाया पांवटा साहिब-यमुनानगर-करनाल मार्ग से संचालित किया जा रहा है, ऐसा क्यों करना पड़ा ये भी बताते हैं। दरअसल उत्तराखंड परिवहन विभाग 1 जुलाई से दिल्ली के लिए बस सेवा शुरू करना चाहता था, लेकिन यूपी ने योजना पर अड़ंगा लगा दिया। यूपी सरकार ने अंतरराज्यीय परिवहन की मंजूरी नहीं दी। यूपी जिद पर अड़ा तो उत्तराखंड परिवहन ने इस समस्या का भी तोड़ निकाल लिया और वाया यूपी की बजाय वाया हरियाणा रोडवेज बस सेवा शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: 2 साल पहले सेना में भर्ती हुआ था बृजेश रौतेला, तिरंगे में लिपटी आई पार्थिव देह
शुक्रवार से देहरादून से दिल्ली के बीच बस सेवा चलने लगी है। शाम तक दिल्ली के लिए छह बसें भेजी गईं। देहरादून-दिल्ली के बीच बस सेवा शुरू होने से यात्री राहत महसूस कर रहे हैं, हालांकि उन्हें किराए के तौर पर 40 रुपये अतिरिक्त देने पड़ रहे हैं। मेरठ मार्ग पर दून-दिल्ली के लिए साधारण बस का किराया 350 रुपये है, जबकि करनाल रोड पर यह 390 रुपये रहेगा। दून से वाया करनाल मार्ग करीब 75 किमी लंबा है, यही वजह है कि यात्रियों को 40 रुपये अतिरिक्त किराया देना होगा। शुक्रवार से सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि गुरुग्राम और फरीदाबाद के लिए भी बसें रवाना की गईं। शाम तक दिल्ली के लिए छह बसें भेजी गईं, जबकि रात को दो और बसों को दिल्ली भेजा गया। इसके साथ ही एक बस गुरुग्राम और एक बस फरीदाबाद भी भेजी गई।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: कोई CM नहीं तोड़ सका एनडी तिवारी का रिकॉर्ड, तीरथ भी 114 दिन ही टिके
बता दें कि उत्तराखंड परिवहन विभाग ने पिछले महीने ही अंतरराज्यीय परिवहन सेवा की तैयारी शुरू कर दी थी। दिल्ली के लिए बसें चलाने के लिए यूपी की मंजूरी जरूरी थी। सीएम तीरथ सिंह रावत ने इसे लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात की थी, लेकिन भरोसा देने के बावजूद यूपी सरकार ने अंतरराज्यीय परिवहन की मंजूरी नहीं दी। बहरहाल शुक्रवार से दून-दिल्ली के बीच परिवहन सेवाएं एक बार फिर शुरू हो गई हैं। 1 जुलाई से हिमाचल और चंडीगढ़ के लिए भी बसें चलने लगी हैं। यात्रियों की अच्छी प्रतिक्रिया मिलने से परिवहन अधिकारी खुश हैं। उन्होंने शनिवार से दिल्ली के लिए हर घंटे बस सेवा चलाने की बात कही है। यात्रियों की सुविधा के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग भी खोल दी गई है।