बागेश्वर: उत्तराखंड में सड़क हादसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस बीच बागेश्वर जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। बागेश्वर जिले की तहसील कपकोट के पोथिंग के पास एक मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक बालक के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। घायल बच्चे को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल भेजा है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक कपकोट पोथिंग मोटर मार्ग पर वोटिंग के पास एक मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। वाहन में पिता और पुत्र सवार थे। पिता वाहन चला रहे थे। भीषण दुर्घटना में पिता होशियार सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। उनका बेटा 13 साल का दिनेश सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा होते ही मौके पर हड़कंप मच गया और इसके बाद पुलिस को सूचना की कई। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल बालक को हाई से निकाल कर तुरंत अस्पताल भेजा गया है। एक हादसे से अचानक एक परिवार उजड़ गया। हादसे की सूचना परिजनों को दे दी गई है और इसके बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड कैबिनेट मीटिंग में लिये गये 12 बड़े फैसले..2 मिनट में पढ़ लीजिए