उधमसिंह नगर: प्रदेश में वांटेड अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चल रहा है। जो अपराधी उत्तराखंड में अपराध कर के दूसरे राज्यों में छिप गए हैं, उन्हें पुलिस पकड़-पकड़ कर उत्तराखंड ला रही है। शुक्रवार को पुलिस पत्नी की हत्या के आरोपी की धरपकड़ के लिए पड़ोसी राज्य यूपी गई हुई थी, लेकिन पुलिस आरोपी को पकड़ पाती इससे पहले ही आरोपी ने बेटों के साथ मिलकर पुलिसकर्मियों संग मारपीट कर दी। इतना ही नहीं बेखौफ आरोपी इसके बाद सिपाही से एके-47 राइफल लूटकर अपने बेटों के साथ जंगल की ओर भाग गया। पीलीभीत पुलिस ने घटना की पुष्टि की है। साथ ही घटना के खुलासे के लिए चार टीमें भी गठित की हैं। चलिए पूरा मामला बताते हैं। हजारा थाना क्षेत्र के गांव राघवपुरी में रहने वाला जसवंत सिंह अपनी पत्नी की हत्या के मामले में वांछित चल रहा है। आरोपी पर पांच हजार का इनाम भी है। साल 2018 में आरोपी जसवंत सिंह के खिलाफ ऊधमसिंहनगर के नानकमत्ता कस्बे में हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था। आगे पढ़िए
ये भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: 72 घंटे में 174 लोगों की मौत..देखिए हर जिले से कोरोना के भयावह आंकड़े
पहले आरोपी नानकमत्ता में ही रहा करता था। बाद में वो फरार होकर यूपी के पीलीभीत पहुंच गया। इन दिनों वह कलीनगर तहसील के गांव मझारा में वन विभाग की फर्स्ट बीट में झोपड़ी डालकर रह रहा था। नानकमत्ता पुलिस को आरोपी के यूपी में होने की सूचना मिली तो शुक्रवार को पुलिस उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने चार पुलिसकर्मियों के साथ उसे पकड़ने के लिए क्षेत्र में दबिश दी। इस दौरान आरोपी ने अपने बेटों के साथ मिलकर पुलिस टीम पर हमला कर दिया। आरोपी और उसके बेटों ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की। बाद में आरोपी जसवंत एक पुलिस सिपाही से एके-47 छीनकर भाग गया। मामले में पीलीभीत पुलिस ने राइफल लूटे जाने की पुष्टि की है। घटना के बाद यूपी और उत्तराखंड पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपियों की तलाश में कांबिंग भी की थी, लेकिन फरार आरोपियों का अब तक सुराग नहीं लग सका है।