उत्तराखंड रुड़कीWoman arrested with one and a half kilo smack in Roorkee

उड़ता उत्तराखंड: डेढ़ किलो स्मैक के साथ पत्नी गिरफ्तार, पति फरार..निशाने पर थे छात्र

शाहिस्ता और उसका पति राशिद लंबे वक्त से नशे के कारोबार से जुड़े थे। नशे की पुड़िया बेचने का काम शाहिस्ता करती थी, महिला होने की वजह से किसी को उस पर शक भी नहीं हुआ।

Roorkee Smack: Woman arrested with one and a half kilo smack in Roorkee
Image: Woman arrested with one and a half kilo smack in Roorkee (Source: Social Media)

रुड़की: उत्तराखंड नशे के सौदागरों के निशाने पर है। दूसरे राज्यों से स्मैक जैसे नशीले पदार्थ लाकर उत्तराखंड में खपाए जा रहे हैं। हालात इस कदर खराब हो चुके हैं कि स्मैक अब गली-मोहल्लों में बिकने लगी है। पुरुष ही नहीं महिलाएं भी बेखौफ होकर स्मैक की सप्लाई कर रही हैं। हरिद्वार के रुड़की में भी यही हो रहा था। यहां भगवानपुर पुलिस ने नशे के कारोबार में लिप्त महिला को स्मैक की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान उसके पास से डेढ़ किलो स्मैक बरामद हुई। देहात क्षेत्र में किसी महिला स्मैक तस्कर के पकड़े जाने का ये पहला मामला है। महिला के पास स्मैक की साढ़े चार सौ पुड़िया मिली हैं। अब पुलिस महिला के पति की तलाश कर रही है। पकड़ी गई महिला का नाम शाहिस्ता है। सिकंदरपुर भैंसवाल गांव में रहने वाली शाहिस्ता पति राशिद के साथ नशे का कारोबार कर रही थी। वो स्मैक की एक पुड़िया को ढाई सौ रुपये से लेकर चार सौ रुपये के हिसाब से बेचती थी। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक देहात प्रमेंद्र डोभाल ने एक प्रेस कांफ्रेंस में घटना का खुलासा किया। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - ये है गढ़वाल में मौजूद नेशनल हाईवे, जहां 15 दिन में ही उखड़ गई सड़क..हद है
उन्होंने बताया कि सिकंदरपुर और आसपास के इलाकों में एक महिला पिछले कई दिनों से स्मैक की पुड़िया बेच रही थी। फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर और कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र महिला से स्मैक खरीदते थे। जांच आगे बढ़ी तो सिकंदरपुर भैंसवाल गांव का रहने वाला राशिद और उसकी पत्नी शाहिस्ता नशे के कारोबार में लिप्त पाए गए। जिस पर पुलिस ने उसके घर पर दबिश दी और तलाशी शुरू कर दी। छापेमारी के दौरान राशिद घर पर नहीं था, लेकिन शाहिस्ता स्मैक की साढ़े चार सौ पुड़िया के साथ पकड़ी गई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। मौके से डेढ़ किलो स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में शाहिस्ता ने बताया कि उसका पति बरेली से स्मैक खरीदकर लाता था। अब पुलिस राशिद के साथ उस शख्स की भी तलाश कर रही है, जिससे वो स्मैक खरीदता था। स्मैक बेचने का काम शाहिस्ता ही करती थी, इसलिए आस-पास के लोगों को भी शक नहीं हुआ। आशंका है कि शाहिस्ता सहारनपुर में भी चरस की सप्लाई करती थी। पुलिस ने शाहिस्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि राशिद की तलाश की जा रही है।