रुद्रप्रयाग: केदारनाथ नेशनल हाईवे पर शनिवार को एक बड़ा हादसा टल गया। यहां फाटा से सोनप्रयाग जा रही बस सीतापुर के पास फंस गई। जिस जगह ये घटना हुई, वहां सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण के नाम पर सड़क खोद दी गई है, जिस पर सफर करना जानलेवा साबित हो रहा है। शनिवार को भी यही हुआ। फाटा से सोनप्रयाग की तरफ से जा रही एक बस सीतापुर के पास धंसने लगी। अगर स्पीड ज्यादा होती तो बस सीधे खाई में जा गिरती, लेकिन भगवान का शुक्र है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ। हाईवे पर बस के फंसने से रोड पर लंबा जाम लग गया। बाद में मशीन की मदद से किसी तरह फंसे हुए वाहन को बाहर निकाला गया। इस मामले में सड़क का निर्माण करा रही कार्यदायी संस्था पर भी गंभीर आरोप लग रहे हैं
ये भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: पहाड़ में कोरोनावायरस के बीच गलाघोंटू का खौफ..8 बच्चे बीमार, 1 बच्चे की मौत
केदारनाथ हाईवे पर फाटा से दस किलोमीटर आगे सीतापुर से पहले पहाड़ी के पास रोड कटिंग का काम होना है, लेकिन कार्यदायी संस्था ने काम अधूरा छोड़ दिया है, जिससे भारी वाहनों को आवाजाही के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गाड़ियों के पहिए रोड में धंस रहे हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। स्थानीय लोगों ने भी कार्यदायी संस्था सिंगला कंस्ट्रक्शन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि रात के समय कार्यदायी संस्था पहाड़ी पर विस्फोट कर रही है, जिससे मलबा भर-भराकर राजमार्ग पर आ रहा है। राजमार्ग पर घटिया काम किया जा रहा है। पहाड़ की कटिंग का काम सही तरीके से नहीं हो रहा। पुश्ते भी घटिया सामग्री से बना दिए गए।
ये भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें - देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट में फ्लाइट्स का नया शेड्यूल लागू, 2 मिनट में पढ़िए पूरी जानकारी
डेंजर जोन में पहले काम करने की बजाय कंपनी दूसरी जगहों पर काम करा रही है। डेंजर जोन में काम अधूरा होने की वजह से वाहनों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। हर वक्त हादसे का खतरा बना रहता है। शनिवार को भी यहां एक बस का पहिया धंस गया था। जिसे बड़ी मुश्किल से निकाला गया। कार्यदायी संस्था की लापरवाही के चलते केदारनाथ आने वाले यात्रियों को जान जोखिम में डालकर सफर तय करना पड़ रहा है। ब्लास्टिंग के कारण यात्रियों को घंटों जाम से जूझना पड़ रहा है। वहीं इस मामले में डीएम वंदना सिंह ने कहा कि कार्यदायी संस्था के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही हैं। एनएच के अधिशासी अभियंता को काम में गुणवत्ता बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।