देहरादून: क्रिकेट की दुनिया से और क्रिकेट के प्रशंसकों के लिए एक और खबर है। भारत के तेज तर्रार ऑलराउंडर सुरेश रैना ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। हालांकि सुरेश रैना आईपीएल के इस सीजन में खेलते नजर आएंगे। सुरेश रैना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है और अपने संन्यास की घोषणा की है। रैना ने लिखा है कि माही आपके साथ खेलने के अलावा कुछ भी नहीं था। पूरे दिल से गर्व के साथ में इस यात्रा में आपसे जुड़ना चाहता हूं। इसके बाद रैना ने लिखा- शुक्रिया भारत। भारत के सर्वश्रेष्ठ फील्डर्स में से एक माने जाने वाले सुरेश रैना ने श्रीलंका के खिलाफ साल 2005 में वनडे मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था। सुरेश रैना ने भारत की तरफ से 18 टेस्ट मैच, 226 वनडे मैच खेले हैं। वनडे मैचों में उन्होंने 5000 से ज्यादा रन बनाए हैं। वनडे क्रिकेट में उनके नाम 5 शतक और 36 अर्धशतक है। इसके अलावा कई बार उनके नाम टेस्ट और वनडे क्रिकेट और शामिल है आपको बता दें कि टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे 17 जुलाई 2018 को इंग्लैंड के खिलाफ खेलने के बाद उन्होंने कोई भी मैच नहीं खेला
ये भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें - अलविदा माही..महेन्द्र सिंह धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास
आपको बता दें कि भारत के सबसे सफलतम कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी ने भी आज शाम इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। यह बात सच है कि महेंद्र सिंह धोनी एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिसका जिक्र जब भी क्रिकेट में होगा तो सुनहरे अक्षरों में ही होगा। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने संन्यास की घोषणा की...उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो के जरिए एक पोस्ट की। उन्होंने कैप्शन लिखा और कहा कि ‘धन्यवाद उस प्रेम और समर्थन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद 7:29 पर मुझे रिटायर समझें’। भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान, सर्वश्रेष्ठ फिनिशर, विध्वंसक बल्लेबाज और क्रिकेट के मैदान पर सबसे शांत खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी के लिए जितना भी लिखें उतना कम है