उत्तराखंड रुद्रप्रयागIAS MANGESH GHILDIYAL TRANSFER

बहुत बड़ी खबर…रुद्रप्रयाग के डीएम IAS मंगेश घिल्डियाल का तबादला

उत्तराखंड में बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। मंगेश घिल्डियाल को टिहरी के जिलाधिकारी की कमान सौंपी गई है।

IAS Transfer in Uttarakhand: IAS MANGESH GHILDIYAL TRANSFER
Image: IAS MANGESH GHILDIYAL TRANSFER (Source: Social Media)

रुद्रप्रयाग: इस बीच उत्तराखंड से सबसे बड़ी खबर सामने आई है। आईएएस मंगेश घिल्डियाल अब रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी नहीं रहेंगे। जी हां..उत्तराखंड में बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है और वर्तमान में रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल को टिहरी के जिलाधिकारी और पुनर्वास टिहरी बांध परियोजना अधिकारी बनाया गया है। अब रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी की जिम्मेदारी IAS वंदना को दी गई है। मंगेश घिल्डियाल को रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी रहते हुए तीन साल हो गए थे। इस दौरान उन्होंने जनता के हित में कई काम किए। नई लिस्ट के मुताबिक उत्तराखंड में कुल मिलाकर 16 आईएएस अफसरों का तबादला हुआ है। तबादलों और अतिरिक्त कार्यों की इस लिस्ट में आईएएस ओम प्रकाश, आईएएस आनंद वर्धन, आईएएस रमेश कुमार सुधांशु, आईएएस अमित सिंह नेगी, आई ए एस आर मीनाक्षी सुंदरम, आईएएस शैलेश बगौली, आईएएस नितेश कुमार, आईएएस हरवंश सिंह, आईएएस अरविंद सिंह ,आईएएस बृजेश कुमार, आईएएस वी षणमुगम, आईएएस नीरज खैरवाल, आईएएस दीपेंद्र चौधरी, आईएएस वंदना और आईएएस सौरव गहरवार के नाम शामिल हैं

  • IAS Transfer in Uttarakhand (page 1)

    IAS Transfer in Uttarakhand page 1
    1/ 2

    IAS Transfer in Uttarakhand page 1

  • IAS Transfer in Uttarakhand (page 2)

    IAS Transfer in Uttarakhand page 2
    2/ 2

    कुल मिलाकर 16 आईएएस अफसरों का तबादला हुआ है। इन में आईएएस ओम प्रकाश, आईएएस आनंद वर्धन, आईएएस रमेश कुमार सुधांशु, आईएएस अमित सिंह नेगी, आई ए एस आर मीनाक्षी सुंदरम, आईएएस शैलेश बगौली, आईएएस नितेश कुमार, आईएएस हरवंश सिंह, आईएएस अरविंद सिंह ,आईएएस बृजेश कुमार, आईएएस वी षणमुगम, आईएएस नीरज खैरवाल, आईएएस दीपेंद्र चौधरी, आईएएस वंदना और आईएएस सौरव गहरवार के नाम शामिल हैं..