नैनीताल: उत्तराखंड के कई लोग अभी भी बाहरी राज्यों में फंसे हैं और उन्हें वापस लाने की कोशिशें जारी हैं। इस बीच महाराष्ट्र में फंसे सैंकड़ों लोगों को लेकर पहली ट्रेन चल पड़ी है। जी हां इससे पहले आज सुबह ही गुजरात से भी एक ट्रेन चली, जो कि हल्द्वानी पहुंचेगी। महराष्ट्र से चलने वाली ट्रेन हरिद्वार पहुंचेगी। गुजरात से कल भी एक ट्रेन 1200 लोगों को लेकर हरिद्वार पहुंचेगी। हम आपको महाराष्ट्र से चल पड़ी ट्रेन का वीडियो भी दिखा रहे हैं। लोग खुश हैं और पुलिस का धन्यवाद अदा कर रहे हैं। अब उत्तराखंड में सतर्कता बढ़ाई जा रही है। सतर्कता इसलिए क्योंकि कोरोना संक्रमण फैलने का भी खतरा है। इसलिए पुलिस हर जगह सतर्क नजर आ रही है। आगे देखिए महाराष्ट्र से चल पड़े लोगों का वीडियो
ये भी पढ़ें:
फिलहाल सरकार द्वारा सभी की टेस्टिंग कराई जाएगी। उसके बाद सभी को घर भेजा जाएगा।