उत्तराखंड टिहरी गढ़वालUdit narayan garhwali song

तू छे मेरी फ्योलीं..जब उदित नारायण ने गाया ये खूबसूरत गढ़वाली गीत..देखिए वीडियो

बॉलीवुड के सिंगर उदित नारायण तो पता ही होंगे आपको? उन्होंने कुछ गढ़वाली (Udit narayan garhwali song) कुमाउंनी गीत गाए हैं। उनमें से एक खूबसूरत गीत है फ्लोंली...देखिए वीडियो

Udit narayan garhwali song: Udit narayan garhwali song
Image: Udit narayan garhwali song (Source: Social Media)

टिहरी गढ़वाल: उत्तराखंड की इंडस्ट्री पहले भी काफी फली फूली है। हालांक वक्त के झंझावात के साथ सब कुछ बदलता गया और लोग पुरानी यादों को सिर्फ मैशअप तक ही सीमित रख पाए। आज हम आपको गढ़वाल का एक बेहद पुराना गीत दिखा रहे हैं। फ्योंली मूवी के इस गीत को उदित नारायण (Udit narayan garhwali song) ने अपनी मधुर आवाज में संजोया था। गीत का हर शब्द आज भी दिलकश लगता है। वैसे आपको बता दें कि उदित नारायण ने खुद को सिर्फ बॉलीवुड तक ही सीमित नहीं रखा। नेपाली, गढ़वाली, कुमाउंनी से लेकर उन्होंने हर तरीके के गीत गाने की कोशिश की और ये ही वजह है कि वो खुद को फिल्म इंडस्ट्री में स्थापित कर पाए थे। आज वक्त फ्योंली मूवी के इस गीत को याद करने का है, जिसे सुनकर उस वक्त प्रेमियों की कल्पनाओं की आंखें अपनी प्रेमिका के लिए खुलती थीं। आगे देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - Video: उत्तराखंड के सैनिकों को उदित नारायण का सलाम, दिल को छू लेने वाला पहाड़ी गीत गाया
ये गीत आपको कैसा लगा हमें जरूर बताएं। फिलहाल आप भी देखिए और खो जाइए उदित नारायण (Udit narayan garhwali song) की आवाज और इस गीत के शब्दों मेंं।

सब्सक्राइब करें: