देहरादून: एक बड़ी खबर देहरादून से आ रही है, जहां ब्रेड फैक्ट्री में रखे सिलेंडरों में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते एक के बाद एक कई सिलेंडरों में धमाके (Gas cylinders blast in bread factory dehradun) होने लगे। जिससे फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। हादसे के वक्त फैक्ट्री में रहने वाले मजदूर सो रहे थे। धमाकों के बाद उनकी आंख खुली तो उन्होंने खुद को आग में घिरे पाया। शुक्र है कि फायर ब्रिगेड तुरंत मौके पर पहुंच गई और आग में फंसे मजदूरों की जान बचा ली। आग लगने की वजह से लाखों का नुकसान हुआ है, पर किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने की वजह का पता नहीं चल सका है। घटना पटेलनगर एरिया की है। जहां ब्रेड की फैक्ट्री में आज सुबह तड़के चार बजे आग लग गई। सुबह एक के बाद एक चार सिलेंडरों में ब्लास्ट हुआ। धमाके की आवाज सुन लोग घरों से बाहर निकले तो देखा कि फैक्ट्री से धुआं उठ रहा है। आनन-फानन में लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि ब्लास्ट से लगी आग में सोते हुए छह मजदूर फंस गए थे, जिन्हें पटेलनगर पुलिस ने बचाया। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं। फिलहाल आग लगने की वजह का पता नहीं चल सका है। पुलिस की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें - नौकुचिया में भयानक हादसा, 200 मीटर गहरी खाई में गिरी आल्टो, 5 घायल 2 की हालत गंभीर