हल्द्वानी: हल्द्वानी में युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवती का शव कमरे में पड़ा था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को अपने कब्जे में ले लिया। घटना रामपुर रोड की है, जहां गली नंबर 5 में एक मकान में युवती की लाश मिली (Bageshwar girl dead body)। युवती हल्द्वानी में किराये के कमरे में रहती थी। मृतक की शिनाख्त 20 वर्षीय खुशी के रूप में हुई। वो मूलरूप से बागेश्वर के पुटकुनी क्षेत्र की रहने वाली थी। पुलिस युवती के मकान मालिक से पूछताछ कर रही है। फॉरेंसिक एक्सपर्ट को बुलाकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बागेश्वर की रहने वाली खुशी हल्द्वानी में सिलाई सिखने आई थी। सोचा था सिलाई सिखने के बाद अपना काम शुरू करेगी, आत्मनिर्भर बनेगी, लेकिन एक झटके में सब कुछ खत्म हो गया। परिजनों ने बताया कि खुशी 30 जनवरी को बागेश्वर से हल्द्वानी आई थी। वो यहां पर कमरा किराए पर लेकर अकेले रह रही थी। खुशी हिम्मत वाली लड़की थी, शहर में अकेले रहकर सिलाई का कोर्स कर रही थी। वहीं पुलिस ने बताया कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामला हत्या का है या फिर आत्महत्या का, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Bageshwar girl dead body) आने के बाद ही होगा। पुलिस ने युवती की कॉल डिटेल भी निकाली है। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल की जांच की, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: बेकाबू ट्रक ने मारी स्कूटी को टक्कर..पूर्व सैनिक की मौके पर मौत, बहू की हालत गंभीर