उत्तरकाशी: पहाड़ के प्रतिभाशाली खिलाड़ी खेलों के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रहे हैं, नई उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं। इन खिलाड़ियों में अब उत्तरकाशी के अखिलराज का नाम भी शामिल हो गया है। अखिलराज ने नेपाल में हुई कबड्डी यूथ अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने शानदार खेल का प्रदर्शन कर उत्तराखंड का मान बढ़ाया है। चार दिवसीय अंडर-17 कबड्डी यूथ अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन नेपाल के पोखरा में हुआ था। 20 जनवरी से 23 जनवरी तक चली प्रतियोगिता में अलग-अलग देशों की टीम ने हिस्सा लिया। अखिलराज ने टाइगर कबड्डी एकेडमी हरियाणा की तरफ से प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। उनकी टीम ने कबड्डी मैचों में लगातार शानदार प्रदर्शन किया। अखिल की टीम में 4 खिलाड़ी हरियाणा और छह खिलाड़ी हिमाचल प्रदेश के थे। उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश से एक-एक खिलाड़ी को टीम में शामिल किया गया था, जिनमें अखिलराज भी थे। अंतरराष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में उनकी टीम ने पाकिस्तानी टीम को धूल चटा दी। अखिल की टीम ने पाकिस्तान की टीम को 50-20 से हराकर गोल्ड मेडल जीता। अखिल बताते हैं कि उनकी टीम ने हरियाणा के रेवाड़ी में नेशनल प्रतियोगिता जीती थी, जिसके बाद उन्हें इंटरनेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में हिस्सा लेने का मौका मिला। अखिलराज उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ ब्लॉक के श्रीकोट गांव में रहते हैं। वो हरियाणा में रह कर खेल की तैयारी कर रहे हैं। शुक्रवार को अखिलराज नेपाल से अपने घर श्रीकोट पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया। उन्हें बधाई दी। राज्य समीक्षा टीम की तरफ से भी अखिलराज को ढेरों शुभकामनाएं, उनकी सफलता का सफर यूं ही जारी रहे।
यह भी पढ़ें - पहाड़ में एकता की मिसाल: ग्रामीणों ने मरीज के लिए बुलाया हेलीकॉप्टर..खुद जुटाए 2 लाख रुपये