उत्तराखंड Uttarakhand local body election result

उत्तराखंड निकाय चुनाव: निर्दलीयों ने बदला खेल, बीजेपी को मिली कड़ी टक्कर...देखिए रिजल्ट LIVE

उत्तराखंड में आज निकाय चुनाव के रिजल्ट का दिन है और हम आपको परिणामों के लाइव नतीजे दिखा रहे हैं। आप भी देखिए

Uttarakhand local body election: Uttarakhand local body election result
Image: Uttarakhand local body election result (Source: Social Media)

: uttarakhand nikay chunav results 2018

ये भी पढ़ें:

उत्तराखंड निकाय चुनाव के लिए 18 नवंबर को वोटिंग की गई थी। कुल मिलाकर उत्तराखंड में 1257 मतदान केंद्र बनाए गए थे। इस बार पूरे प्रदेश में 69.79 फीसदी मतदान हुआ था। 7 नगर निगम, 39 नगर पालिका परिषदों और 38 नगर पंचायतों में चुनाव कराए गए हैं। कुल मिलाकर 1148 पदों के लिए 4978 प्रत्य़ाशियों का भाग्य मतपेटियों में बंद है। साथ ही आपको ये खास बात भी बता दें कि इस बार पूरे प्रदेश में ईवीएम नहीं बल्कि मतपत्रों से चुनाव हुए हैं। ऐसे में चुनाव के पूरे नतीजे आने में करीब 24 घंटे का वक्त लग सकता है।
इस बारे में राज्य निर्वाचन आयोग का कहना है कि छोटे नगर निकायों के नतीजे अब आने शुरू हो गए हैं। नगर निगम के मेयर पदों के नतीजे देर से आएंगे। मंगलवार देर रात तक नगर निगमों के नतीजे मिल जाएंगे। आगे देखिए रिजल्ट