उत्तराखंड हल्द्वानीRinisha Wins Gold Medal in National Karate Championship

हल्द्वानी की रिनिशा ने नेशनल कराटे में जीता गोल्ड, पिछले 3 सालों में जीत चुकी हैं 12 स्वर्ण पदक

हल्द्वानी की रिनीशा लोहनी ने ग्यारहवीं साउथ एशियन आशियारा कराटे चैंपियनशिप के अंडर-10 वर्ग (33 - 36 किलोग्राम) में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद स्वर्ण पदक हासिल किया।

National Karate Championship: Rinisha Wins Gold Medal in National Karate Championship
Image: Rinisha Wins Gold Medal in National Karate Championship (Source: Social Media)

हल्द्वानी: रिनिशा आर्यमन विक्रम बिरला स्कूल की कक्षा 8 की छात्रा हैं। उनकी उत्कृष्टता के लिए स्कूल प्रबंधन और विभिन्न संगठनों ने उन्हें बधाई दी है और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

Rinisha Lohani wins Gold Medal in National Karate

उत्तराखंड का मान बढ़ाते हुए रिनीशा लोहनी, जो दुर्गा मार्शल आर्ट एकेडमी की खिलाड़ी हैं, इन्होने लखनऊ में आयोजित जु-जित्सु एसोसिएशन ऑफ इन्डिया (Ju-Jitsu Association of India) के राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में अपने वर्ग में फुल कॉन्टैक्ट प्रारूप में गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है।
जय दुर्गा मार्शल आर्ट एकेडमी (Jai Durga Martial Arts Academy) के प्रशिक्षक और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी विनोद लखेरा के मार्गदर्शन में रिनीशा ने पिछले 3 वर्षों में विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इन प्रतियोगिताओं में उत्तराखंड और भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने 12 स्वर्ण पदक, 4 रजत पदक और 3 कांस्य पदक जीते हैं।

  • रिनीशा का खेल के प्रति समर्पण

    Reneesha's dedication to sports
    1/ 1

    रिनीशा के कोच ने उनकी इस उपलब्धि को देखकर कहा कि वह हमेशा परिश्रम करती है और खेलने के लिए हमेशा तैयार रहती है। इस उपलब्धि पर रिनीशा को सभी परिचित लोगों ने शुभकामनाएं दी हैं। अपनी इस जीत का श्रेय उन्होंने अपने कोच विनोद लखेरा को और अपने परिजनों को दिया है।13 वर्षीय रिनीशा आर्यमन विक्रम बिरला स्कूल, हल्द्वानी के कक्षा 8 की छात्रा है और इनके पिता नवीन लोहनी रोडवेज आर एम ऑफिस काठगोदाम में कार्यालय सहायक के पद पर कार्यरत हैं।