उत्तराखंड देहरादूनNcrb report revealing that Uttarakhand is the safest state for the old age people

जय देवभूमि: बुजुर्गों के लिए सबसे सुरक्षित राज्य बना उत्तराखंड, NCRB की रिपोर्ट में लगी मुहर

क्राइम इन इंडिया 2018 की रिपोर्ट में उत्तराखंड को वरिष्ठ नागरिकों के लिए सबसे सुरक्षित राज्य बताया गया...

safest state for the old age people: Ncrb report revealing that Uttarakhand is the safest state for the old age people
Image: Ncrb report revealing that Uttarakhand is the safest state for the old age people (Source: Social Media)

देहरादून: क्या आप जानते हैं पूरे देश में बुजुर्गों के लिए सबसे सुरक्षित राज्य कौन सा है, ये राज्य है अपना उत्तराखंड। उत्तराखंड की शांत वादियां बुजुर्गों के रहने के लिए सबसे मुफीद हैं। यहां उन्हें सम्मान मिलता है, अपनापन और सुरक्षा भी, ये कहना है नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की हालिया रिपोर्ट का। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की क्राइम इन इंडिया 2018 रिपोर्ट जारी हो गई है, जिसमें उत्तराखंड को वरिष्ठ नागरिकों के लिए सबसे सुरक्षित राज्य बताया गया। इसके अलावा भी उत्तराखंड ने कई बड़ी उपलब्धियां दर्ज कराईं। एनसीआरबी की रिपोर्ट के मुताबिक डकैती, लूट, चोरी और नकबजनी में लूटी गई संपत्ति की बरामदगी के मामले में उत्तराखंड सभी उत्तरी राज्यों में पहले स्थान पर है। बात अगर पूरे देश की जाए तो उत्तराखंड 63.2 प्रतिशत बरामदगी कर तीसरे स्थान पर रहा है। अब क्राइम रेट पर आते हैं। प्रति लाख जनसंख्या के आधार पर उत्तराखंड में अपराध दर भी दूसरे राज्यों की तुलना में कम है।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: तेज रफ्तार बाइक ने सड़क पर बरपाया कहर, रिटायर्ड सूबेदार की दर्दनाक मौत
शुक्रवार को पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने एनसीआरबी की क्राइम इन इंडिया रिपोर्ट वर्ष 2018 के अपराध आंकड़े मीडिया से साझा किए। उन्होंने उत्तराखंड की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों की अपेक्षा यहां क्राइम रेट कम है। डकैती, लूट और चोरी की संपत्ति बरामदगी के मामले में भी उत्तराखंड साल 2018 में पूरे देश में तीसरे नंबर पर रहा। उत्तराखंड में चोरी-लूट की 63.2 प्रतिशत संपत्ति बरामद कर ली गई। इस मामले में तेलंगाना पहले और तमिलनाडु दूसरे स्थान पर है। उत्तरी राज्यों में उत्तराखंड ने पहला स्थान हासिल किया। साल 2018 में पुलिस लूट और चोरी की 11 करोड़ की संपत्ति बरामद करने में सफल रही। रिपोर्ट में ये भी पता चला कि उत्तरी राज्यों में उत्तराखंड वरिष्ठ नागरिकों के लिए सबसे सुरक्षित जगह है। यहां अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति से संबंधित अपराधों में भी पिछले सालों की अपेक्षा काफी कमी आई है।