उत्तराखंड चमोलीnational winter games will be in auli

स्कीइंग के शौकीनों के लिए अच्छी खबर, औली में होगी नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप

फरवरी में औली में शीतकालीन नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जूनियर और सीनियर टीमें हिस्सा लेंगी...

Auli: national winter games will be in auli
Image: national winter games will be in auli (Source: Social Media)

चमोली: एडवेंचर स्पोर्ट्स के शौकिनों के लिए अच्छी खबर है। औली की बर्फीली वादियों में स्कीइंग का मजा लेने के लिए तैयार हो जाइये। फरवरी में औली में शीतकालीन नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप का आयोजन होगा। जिसमें जूनियर और सीनियर टीमें हिस्सा लेंगी। औली के बर्फीले ढलान स्कीइंग के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं। और अब इस जगह को फिस यानि फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल स्कीइंग ने भी मान्यता दे दी है। जिसके बाद यहां स्कीइंग चैंपियनशिप की तैयारियां शुरू हो गई हैं। प्रदेश सरकार भी इस आयोजन को सफल बनाने में जुटी है। आयोजन के लिए अनुमति मिल गई है। इस साल औली में नवंबर से बर्फबारी हो रही है, जिससे यहां स्कीइंग के लिए यहां पर्याप्त बर्फ है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस बार यहां राष्ट्रीय स्तर की जूनियर और सीनियर स्कीइंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - गुड न्यूज- अब अपने घर पर लगवाओ सोलर प्लांट, बिजली का खर्चा बचाओ-पैसे भी कमाओ
चैंपियनशिप का आयोजन फरवरी के पहले या दूसरे हफ्ते में हो सकता है। अभी फाइनल डेट नहीं आई है, लेकिन जनवरी तक चैंपियनशिप की डेट के बारे पता चल जाएगा। प्रदेश सरकार ने भी औली में बड़े आयोजन करने की तैयारी की है। यहां स्कीइंग चैंपियनशिप के अलावा और भी कई गतिविधियां होंगी। साल 2021 में फिस यहां रेस का आयोजन कर सकता है। आपको बता दें कि इससे पहले साल 2012 और साल 2018 में उत्तराखंड के पास स्कीइंग रेस के आयोजन का शानदार मौका था, पर पर्याप्त बर्फबारी ना होने की वजह से दोनों बार रेस रद्द करनी पड़ी। रेस के आयोजन के लिए डेट आगे भी बढ़ाई गई थी, पर मौसम मेहरबान नहीं हुआ। अब स्नो बोर्ड और स्कीइंग एसोसिएशन यहां साल 2021 में फिस रेस कराने के लिए प्रयासरत है। जिसके लिए मार्च में होने वाली फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल स्कीइंग की वार्षिक सभा में प्रस्ताव रखा जाएगा।