उत्तराखंड उत्तरकाशीWoman preparing for pcs is sexually molest, case registered

उत्तरकाशी : PCS की तैयारी कर रही युवती के साथ हैवानियत...राज्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद हुई रिपोर्ट

लखनऊ का रहने वाला युवक शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण करता रहा, अब युवक ने किसी और से शादी कर ली है...

Molestation: Woman preparing for pcs is sexually molest, case registered
Image: Woman preparing for pcs is sexually molest, case registered (Source: Social Media)

उत्तरकाशी: हैदराबाद रेप केस के बाद पूरे देश में रेपिस्टों के खिलाफ जिस तरह का माहौल बना था, उसे देख लग रहा था कि शायद अब महिलाओं के खिलाफ होने वाले अत्याचारों में कमी आएगी। अपराधियों में डर का माहौल बनेगा, पर अफसोस कि ऐसा कुछ नहीं हुआ। प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा तो दूर, पुलिस रेप पीड़ितों की शिकायत तक दर्ज नहीं कर रही। मामला उत्तरकाशी का है, जहां दुष्कर्म पीड़ित ने उत्तरकाशी पुलिस पर केस दर्ज ना करने का आरोप लगाया। बाद में पीड़ित ने पुलिस की शिकायत राज्यमंत्री रेखा आर्य से की। मंत्री रेखा आर्य के हस्तक्षेप के बाद कहीं जाकर उत्तरकाशी पुलिस की नींद टूटी और पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया। अब मामला विस्तार में जानते हैं। पीड़ित युवती उत्तरकाशी की रहने वाली है। वो पीसीएस की तैयारी कर रही थी। पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित ने बताया कि साल 2013 में उसकी मुलाकात अभिषेक चौहान नाम के युवक से हुई। लखनऊ का रहने वाला अभिषेक उत्तरकाशी में एनबीसीसी कंपनी में काम करता था।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - देहरादून शहर में अब 'रोपवे' से कीजिए सफर.. ये सेवा देने वाला पहला राज्य बनेगा उत्तराखंड
अभिषेक ने युवती को कई बार प्रपोज किया, पर युवती उसे टालती रही। साल 2014 में युवक बर्थडे पार्टी के बहाने युवती को एक होटल में ले गया। वहां उसे नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़ित ने विरोध किया तो आरोपी ने कहा कि वो उससे शादी कर लेगा। इसी बीच साल 2015 में युवती प्रेग्नेंट हो गई, तब आरोपी ने उसका अबॉर्शन करा दिया। शारीरिक शोषण का ये सिलसिला 2017 तक चलता रहा। आरोपी ने उसे गाजीपुर में पत्नी के तौर पर साथ भी रखा, लेकिन सितंबर में युवक के पिता युवती को उत्तरकाशी छोड़ गए। इसकी वजह युवती को अब पता चली। पीड़ित ने कहा कि युवक ने उसे धोखा देकर दूसरी शादी कर ली है। आरोपी युवक उसे अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है। उसे जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। पीड़ित ने पुलिस से मदद भी मांगी थी, पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। बहरहाल राज्यमंत्री रेखा आर्य के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने आरोपी अभिषेक चौहान, उसके पिता और धमकी देने वाली युवती के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।