उत्तराखंड देहरादूनRamesh bhatt song to launch soon

‘जय-जय हो देवभूमि’..जिस गीत का आपको इंतजार है, वो रिलीज़ होने वाला है...जानिए कब

इसे अब तक 70 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। अब पूरा गीत वीडियो के स्वरूप में आपके सामने आने वाला है।

उत्तराखंड न्यूज: Ramesh bhatt song to launch soon
Image: Ramesh bhatt song to launch soon (Source: Social Media)

देहरादून: आप सब लोग जिस घड़ी का इंतजार कर रहे हैं वो आ गई है। जी हां, ‘जय जय हो देवभूमि’ उत्तराखंडी गीत वीडियो के स्वरूप में आप सबके सामने आ रहा है। 23 दिसंबर को शाम 4 बजे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इस गीत का वीडियो लॉन्च करेंगे।आपको बता दें कि स्व. गोपाल बाबू रचित इस लोकगीत को नए स्वरूप में मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार और वरिष्ठ पत्रकार रमेश भट्ट ने गाया है। उत्तराखंड दर्शन नाम से मशहूर इस गीत का ट्रेलर सोशल मीडिया पर बेहद हिट हो रहा है। इसे अब तक 70 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। अब पूरा गीत वीडियो के स्वरूप में आपके सामने आने वाला है। इस गीत में 6 मिनट में आप सब संपूर्ण उत्तराखंड के दर्शन कर पाएंगे। गीत में उत्तराखंड के अध्यात्म, योग, प्राकृतिक सौंदर्य और चारों धामों के साथ साथ छोटे बड़े तमाम सिद्धपीठों के दर्शन आपको होंगे। गीत में हिमालय और हिमालयी जीवन को भी बेहद खूबसूरत तरीके से दर्शाया गया है। उत्तराखंड के तमाम दिग्गज लोकगायक इस गीत के ट्रेलर की काफी तारीफ कर चुके हैं और सभी को गीत को देखने की अपील भी की है। 23 दिसंबर यानि सोमवार की शाम 4 बजे मुख्यमंत्री आवास के जनता दर्शन हॉल में गीत को लॉन्च करने के लिए एक समारोह का आयोजन किया गया है। शाम 4 बजे के बाद आप इस गीत को यू ट्यूब पर ‘जय जय हो देवभूमि’ के नाम से सर्च कर सकते हैं।

सब्सक्राइब करें: