उत्तराखंड रुद्रप्रयागSnowfall in uttarakhand school to be closed

बड़ी खबर: कल उत्तराखंड के 6 जिलों में बंद रहेंगे स्कूल, बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी के बीच उत्तराखंड के इन जिलों में कल स्कूल बंद रहेंगे। आदेश जारी हो गए हैं।

उत्तराखंड न्यूज: Snowfall in uttarakhand school to be closed
Image: Snowfall in uttarakhand school to be closed (Source: Social Media)

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी से हाल बेहाल है। पहाड़ों में बर्फ और मैदानों में शीतलहर का सितम जारी है। इस बीच कल भी उत्तराखंड के कुछ जिलों में स्कूल बंद रहेंगे। मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी चेतावनी के बाद उत्तराखण्ड में 6 जिलों में 13 दिसंबर को अवकाश घोषित किया गया था। अमर उजाला के मुताबिक भारी बर्फबारी की संभावना को देखते हुए नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और चमोली में प्रशासन ने स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए हैं। इस बीच नैनीताल के जिलाधिकारी सविन बंसल ने शनिवार को 12 वी तक के स्कूलों में अवकाश की घोषणा की है। यह आदेश सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल में लागू होगा। बर्फबारी की चेतावनी के बीच पिथौरागढ़ के स्कूलों में भी 14 दिसंबर को अवकाश घोषित किया गया है। इसके साथ ही अल्मोड़ा में भी 14 को अवकाश घोषित किया जा चुका है। आपको बता दें कि मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी चेतावनी के बाद उत्तराखण्ड के 6 जिलों में 13 दिसंबर को अवकाश घोषित किया गया था। पिथौरागढ़ में जिलाधिकारी के आदेशों के बाद मुख्य शिक्षा अधिकारी ने 12 वी तक के स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। ये आदेश सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल में लागू होगा।
यह भी पढ़ें - देवभूमि में एक विवाह ऐसा भी, भारी बर्फबारी के बीच दुल्हन लेने चले दूल्हे राजा..देखिए तस्वीरें