उत्तराखंड उधमसिंह नगरUttarakhand udhamsingh nagar luteri dulhan

उत्तराखंड: शादी के 12 दिन बाद भागी लुटेरी दुल्हन, घर से कीमती जेवरात भी गायब

12 दिन पहले उसकी शादी हुई थी और वो ससुराल से सोने के जेवरात व 35 हजार की नकदी लेकर फुर्रर्र हो गई।

उत्तराखंड न्यूज: Uttarakhand udhamsingh nagar luteri dulhan
Image: Uttarakhand udhamsingh nagar luteri dulhan (Source: Social Media)

उधमसिंह नगर: अब उत्तराखंड से भी इस तरह की खबरें सामने आ रही हैं, हैरानी होती है। उत्तराखंड में लुटेरी दुल्हन ने एक परिवार को बर्बाद कर दिया। 12 दिन पहले ही उसकी शादी हुई और वो ससुराल से सारे गहने जेवरात लेकर फरार हो गई। इस मामले में पीडि़त पति ने पुलिस को तहरीर देकर पत्नी की तलाश करने की मांग की है। खबर उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले से है। यहां के बिगराबाग में रहने वाले गिरीश चंद्र की शादी 12 दिन पहले ही 28 नवंबर को अंजलि से हुई थी। उसने पुलिस को बताया कि शादी के बाद से घर से मतलब न रखकर अंजलि फोन पर ही लगी रहती थी और अपने परिजनों के दबाव में शादी करने की बात करती थी। 9 दिसंबर को गिरीश अपनी पत्नी अंजलि के साथ ससुराल बनबसा गया था। दूसरे दिन जब वो वापस लौटकर आया तो अंजलि ने रास्ते में रोककर कहा कि वो डिग्री कॉलेज जा रही है कुछ देर में आ जाएगी। जिस पर पति घर चला गया। काफी देर तक जब वह नहीं पहुंची तो उससे संपर्क करना चाहा, लेकिन कॉल नहीं लगी। घर में अलमारी में देखने में पता चला कि सोने के झुमके, नथ, मंगलसूत्र, अंगूठी, मांगटीका समेत 35 हजार की नकदी गायब थी। खोजबीन करने पर परिजनों व रिश्तेदारी में भी उसका कोई पता नहीं चला। एसएसआइ देवेंद्र गौरव ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड को कई मेडल दिलाने वाली गरिमा के पिता ने मांगी इच्छामृत्यु