उत्तराखंड देहरादूनGas pipeline will be laid from haridwar to dehradun

देहरादून में सिलेंडर के झंझट से मिलेगा छुटकारा, अब पाइप लाइन से हर घर तक पहुंचेगी गैस

देहरादून के लोगों को घर में गैस सिलेंडर रखने और सिलेंडर की हर महीने होने वाली बुकिंग के झंझट से मुक्ति मिलने वाली है...

Dehradun: Gas pipeline will be laid from haridwar to dehradun
Image: Gas pipeline will be laid from haridwar to dehradun (Source: Social Media)

देहरादून: देहरादून के लोगों को सिलेंडर से जल्द ही छुटकारा मिलने वाला है। घरों में अब पाइप लाइन से पीएनजी पहुंचाई जाएगी। इससे लोगों को सिलेंडर के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। सिलेंडर की कालाबाजारी से भी मुक्ति मिलेगी। सरकारी क्षेत्र की कंपनी गेल गैस लिमिटेड ने दून में पाइप लाइन बिछाने की तैयारी शुरू कर दी है। देहरादून में गैस वितरण परियोजना के तहत गैस पाइप लाइन बिछाई जाएगी। योजना पर 1500 करोड़ रुपये खर्च होंगे। अगले 8 साल में देहरादून के तीन लाख घरों में रसोई ईंधन के लिए पाइप्ड प्राकृतिक गैस यानी पीएनजी पहुंचने लगेगी। चलिए अब आपको प्रोजेक्ट की खास बातें बताते हैं। पहले चरण में जिले के चकराता, देहरादून, डोईवाला, कालसी, ऋषिकेश, विकासनगर और त्यूणी जैसे सात क्षेत्रों में पीएनजी उपलब्ध कराने की योजना है। परियोजना में जिले के 3088 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में रहने वाली आबादी को शामिल किया जाएगा। एक महीने के भीतर इन क्षेत्रों में गैस पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - साइबर ठगों से बचकर रहें, दून में पेटीएम केवाईसी के नाम पर खाते से उड़ाए 1 लाख रुपये
यही नहीं पांच-छह महीने में करीब 5 हजार घरों में पीएनजी की आपूर्ति भी शुरू हो जाएगी। जो लोग पीएनजी कनेक्शन लेना चाहते हैं वो भी अपनी तैयारी पूरी रखें, क्योंकि घरेलू पीएनजी कनेक्शन लेने के लिए ग्राहकों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है। गेल गैस लिमिटेड अगले साल मार्च से पहले देहरादून में 4-5 सीएनजी फिलिंग स्टेशन भी स्थापित करेगी। गेल गैस लिमिटेड के महाप्रबंधक मार्केटिंग वी गौतम ने बताया कि हरिद्वार से देहरादून तक गैस पाइप लाइन बिछाने में वक्त लगेगा, इसीलिए फिलहाल ये सुविधा डिकंप्रेस्ड यूनिट्स यानि डीसीयू के जरिए उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए कंपनी देहरादून में 6 डीसीयू स्थापित करेगी। जिनमें वाहनों के जरिए गैस की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। कुल मिलाकर अब दून के लोगों को घर में गैस सिलेंडर रखने और सिलेंडर की हर महीने होने वाली बुकिंग के झंझट से मुक्ति मिलने वाली है। पीएनजी प्रोजेक्ट के तहत अगले कुछ महीनों में गैस की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी।