उत्तराखंड चमोलीSnowfall in badrinath pics

बदरीनाथ धाम में जबरदस्त बर्फबारी, आप भी देखिए 5 बेहद खूबसूरत तस्वीरें

चमोली जिले में बदरीनाथ, हेमकुंड, रुद्रनाथ, द्रोणागिरी, नंदा घुघंटी समेत सभी पहाड़ियों पर हिमपात हुआ।

उत्तराखंड न्यूज: Snowfall in badrinath pics
Image: Snowfall in badrinath pics (Source: Social Media)

चमोली: ये तस्वीरें आज की हैं और सीधे बदरीनाथ धाम से आई हैं। हमारे संवाददाता पंकज हटवाल बदरीनाथ धाम के भक्तों के लिए ये खास तस्वीरें लेकर आए हैं। बदरीनाथ में जमकर बर्फबारी हो रही है और तापमान माइनस में जा रहा है। इस बीच ये खूबसूरत तस्वीरें यहां की खूबसूरती को बयां कर रही हैं। इन दिनों बदरीाथ धाम के कपाट बंद हैं। कहा जाता है कि यहां 6 महीने पूजा का अधिकार देवताओं को है और 6 महीने मनुष्यों को है। इस वक्त भगवान नारायण की धरती स्वर्ग के समान लग रही है। ठंड लगातार बढ़ रही है और बर्फबारी ने खूबसूरत रूप धर लिया है। बदरीनाथ धाम के अलावा औली में भी बर्फबारी हो रही है। साफ शब्दों में कहें तो पहाड़ों ने बर्फ की चादर ओढ़ ली है। आइए अब आप भी बदरीनाथ धाम से आज की ताजा तस्वीरें देखिए

  • बर्फ से ढकी नारायण की धरती

    Snowfall in badrinath pics
    1/ 5

    तस्वीर में आप देख सकते हैं कि भगवान नारायण की धरती कितनी खूबसूरत लग रही है।

  • जय बदरी विशाल

    Snowfall in badrinath pics
    2/ 5

    अंदाजन लगभग एक फीट की बर्फबारी साफ बयां कर रही है कि इस सीजन में भी बदरीनाथ धाम में जबरदस्त बर्फ गिरेगी।

  • बर्फ से ढका मंदिर

    Snowfall in badrinath pics
    3/ 5

    मंदिर भी अब बर्फ से ढक रहा है। आम तौर पर सर्दियों में यहां 5 फीट तक बर्फबारी हो जाती है।

  • अद्भुत सजी है नारायण की धरती

    Snowfall in badrinath pics
    4/ 5

    यहां 6 महीने पूजा का अधिकार देवताओं को है और 6 महीने मनुष्यों को है।

  • हर जगह बर्फ ही बर्फ

    Snowfall in badrinath pics
    5/ 5

    बदरीनाथ धाम के अलावा औली में भी बर्फबारी हो रही है। साफ शब्दों में कहें तो पहाड़ों ने बर्फ की चादर ओढ़ ली है।