उत्तराखंड हरिद्वारNew rishikesh railway station name to change

चार धाम रेल नेटवर्क: न्यू ऋषिकेश रेलवे स्टेशन का नाम बदला, जानिए नया नाम

निर्माणाधीन न्यू ऋषिकेश रेलवे स्टेशन का नाम अब योग नगरी ऋषिकेश होगा, रेलवे स्टेशन पर 4 फरवरी से ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी...

Chardham yatra: New rishikesh railway station name to change
Image: New rishikesh railway station name to change (Source: Social Media)

हरिद्वार: पहाड़ पर ट्रेन की छुक-छुक सुनने का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलेवे लाइन को लेकर दो अच्छी खबरें आई हैं। पहली खबर ये है कि तीर्थ नगरी ऋषिकेश में कर्णप्रयाग रेल लाइन पर बनने वाले रेलवे स्टेशन का नाम जल्द ही बदला जाएगा। एक वेबसाइट की खबर के मुताबिक इसे अब न्यू रेलवे स्टेशन नहीं, बल्कि योग नगरी रेलवे स्टेशन के तौर पर जाना जाएगा। नगर निगम ने रेलवे स्टेशन का नाम योग नगरी करने का प्रस्ताव शासन को भेजा था, प्रस्ताव पर शासन ने सहमति जताते हुए, इस संबंध में रेलवे विकास निगम लिमिटेड को पत्र भेजा है। आपको बता दें कि स्थानीय लोग रेलवे स्टेशन का नाम योग नगरी रेलवे स्टेशन रखने की मांग कर रहे थे। प्रस्ताव को पहले नगर निगम बोर्ड में मंजूरी मिली और अब इसे शासन ने भी मंजूरी दे दी है। ऋषिकेश योग की अंतर्राष्ट्रीय राजधानी भी कही जाती है, इसीलिए अब यहां बनने वाले रेलवे स्टेशन को योग नगरी रेलवे स्टेशन नाम दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: सेना भर्ती की झूठी खबर वायरल, देशभर से पहुंचे 500 से ज्यादा लड़के