उत्तराखंड पौड़ी गढ़वालGuldar shows in cctv footage at bageshwar

पौड़ी गढ़वाल के स्कूल में घुसा गुलदार, मचा हड़कंप...CCTV में कैद हुआ वीडियो..देखिए

गुलदार का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों के दिलों में दहशत है, पढ़ें पूरी खबर..वीडियो भी देखिए...

Guldar shows in cctv footage: Guldar shows in cctv footage at bageshwar
Image: Guldar shows in cctv footage at bageshwar (Source: Social Media)

पौड़ी गढ़वाल: पहाड़ में जंगली जानवर दहशत का सबब बने हुए हैं। जंगल में रहने वाले जानवर अब आबादी वाले क्षेत्रों में दाखिल हो रहे हैं, लोगों पर हमला कर रहे हैं। पौड़ी गढ़वाल में इन दिनों लोगों के दिलों में खौफ है। इस डर की वजह है एक वीडियो, जिसमें गुलदार इलाके की गलियों-घरों में घूमता नजर आ रहा है। यहां तक कि गुलदार स्कूल परिसर में घुस जाता है। शुक्र इस बात का है कि इस वक्त वहां कोई बच्चा मौजूद नही। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया है। आबादी वाले इलाके में गुलदार की बढ़ती चहलकदमी ने लोगों को डरा दिया है। वीडियो में गुलदार स्कूल में टहलता दिखा। वो स्कूल में आया और आराम फरमा कर गुर्राने लगा। स्कूल के गार्ड ने जब गुर्राने की आवाज सुनी तो दरवाजा खोला। बस फिर क्या थायययजितनी जल्दी गार्ड ने दरवाजा खोला. उतनी ही जल्दी बंद भी कर दिया। आगे देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - बधाई उत्तराखंड: उत्तरकाशी को NCC की बटालियन, चमोली को NCC कंपनी की सौगात
हालांकि इसके बाद गुलदार वहां से चला गया लेकिन ये एक खतरे का संकेत है। इंसान ने जानवरों की बस्ती उजाड़ ली, तो अब जानवर इंसानों की बस्ती में घुसने लगे हैं। खैर पहले आप ये वीडियो देख लीजिए। वीडियो साभार-पंजाब केसरी

ये भी पढ़ें:


वीडियो आपने देख ही लिया होगा। इसमें गलती सबसे पहले इंसान की है। अगर इंसान जंगलों में आग लगाता है. तो आखिर जानवर कहां रहेंगे ? खुद सोचिए