उत्तराखंड देहरादूनPolicemen will get tea biscuits on night duty

देहरादून SSP की अच्छी पहल, रात में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को मिलेगी चाय और बिस्कुट

देहरादून में रात के वक्त ड्यूटी पर तैनात रहने वाले पुलिसकर्मियों को चाय के साथ बिस्कुट मिलेंगे, ताकि उन्हें ठंड से राहत मिल सके...

Dehradun: Policemen will get tea biscuits on night duty
Image: Policemen will get tea biscuits on night duty (Source: Social Media)

देहरादून: शहर की सुरक्षा में पुलिसकर्मी अपना अहम योगदान देते हैं, ये बात और है कि पुलिस के काम को आज भी सराहना कम ही मिलती है। लोगों के बीच पुलिस की छवि पर भी खूब बहस होती है, पर इसका ये मतलब कतई नहीं है कि पुलिसवाले अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से नहीं निभाते। कड़ाके की ठंड में जब हम अपने आरामदेह बिस्तर में दुबके होते हैं, वो पुलिसवाले ही होते हैं जो कि चेकिंग पोस्ट पर हमारे लिए मुस्तैद रहते हैं। पुलिस के इन सिपाहियों की तकलीफ कम करने के लिए देहरादून के एसपी अरुण मोहन जोशी ने अच्छी पहल की है। अब नाइट ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को रात 2 बजे के बाद चाय और बिस्कुट दिए जाएंगे, ताकि उन्हें ठंड में राहत मिल सके। गश्त, पिकेट और बैरियर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की सुविधा का ख्याल रखा जाएगा

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - देवभूमि के इस गांव में बनी कंडाली जैकेट, इसे पहनकर CM ने की कैबिनेट मीटिंग
एसएसपी ने पुलिस लाइन अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए हैं। चेकिंग के लिहाज से पूरे देहरादून को 04 जोन में बांटा गया है। हर जोन में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को चाय-बिस्कुट मुहैया कराए जाएंगे। ये जिम्मेदारी जोनल अधिकारी को सौंपी गई है। जोनल अधिकारी ये सुनिश्चित करेंगे कि रात के वक्त ड्यूटी पर रहने वाले पुलिसकर्मियों को कोई परेशानी ना हो। ठंड के मौसम में राहत देने के लिए उन्हें चाय और बिस्कुट दिए जाएंगे। देहरादून में ठंड पड़ने लगी है, आने वाले वक्त में ठंड और बढ़ेगी। देहरादून के एसएसपी अरुण मोहन जोशी सिर्फ जनता ही नहीं, बल्कि पुलिसकर्मियों की दिक्कतें कम करने के लिए भी लगातार प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को राहत देने के लिए एसएसपी ने अच्छा कदम उठाया है।