उत्तराखंड: भीषण हादसे में बाइक सवार 3 युवकों की मौत, 3 की हालत नाजुक
दो बाइकों पर 6 नौजवान सवार थे। रात का वक़्त था और एक दर्दनाक हादसा हो गया।
komal
Nov 15 2019 6:03PM
nainital
3135
कहते हैं कि हादसे कभी किसी का इंतजार नहीं करते। ये हो जाते हैं और परिवारों में मातम मचा देते हैं। इसलिए हम आपसे बार-बार यही अपील करते हैं किस सड़क पर हमेशा संभल कर चलिए। खासतौर पर अगर आप बाइक पर सवार हैं तो सुरक्षा की ज्यादा जरूरत है। अब उत्तराखंड के रामनगर का ही सड़क हादसा ले लीजिए, दो बाइक पर 6 नौजवान सवार थे, सभी का इरादा रात के वक्त घूमने का था लेकिन कोई भी यह नहीं जानता था कि रास्ते में एक भीषण हादसा उनका इंतजार कर रहा है। यह हादसा इतना भीषण हो गया कि तीन युवकों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह हादसा रामनगर हल्द्वानी हाईवे पर बीती रात हुआ। दो मोटरसाइकिल पर छह युवक सवार थे और तेज रफ्तार में थे। ना जाने बीच में क्या हुआ कि एक बाइक पेड़ से जा टकराई और दूसरी बाइक पैराफिट से जा टकराई। इस भीषण हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। आनन-फानन में घायलों को अस्पताल ले जाया गया लेकिन अस्पताल में भी एक युवक ने दम तोड़ दिया। बाकी बचे तीन युवक गंभीर रूप से घायल हैं जिनमें से एक की हालत बहुत ज्यादा नाजुक बनी हुई है। वाहन आपकी सहूलियत के लिए बनाए गए हैं। लेकिन यह भी ध्यान रखना चाहिए कि सड़क सुरक्षा के नियम भी आपके लिए ही बने हैं। ध्यान रखिए कि कोई घर पर आपका इंतजार कर रहा है इसलिए सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन हर हाल में करें।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा..तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से 11 साल के बच्चे की मौत