उत्तराखंड देहरादूनRoadways bus drivers strike before diwali in Uttarakhand from today

उत्तराखंड: आज रात से नहीं चलेंगी रोडवेज बसें, कर्मचारियों ने किया अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान

मंगलवार रात 12 बजे से रोडवेज बसों के पहिए थम जाएंगे, रोडवेजकर्मियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान कर दिया है...

Roadways: Roadways bus drivers strike before diwali in Uttarakhand from today
Image: Roadways bus drivers strike before diwali in Uttarakhand from today (Source: Social Media)

देहरादून: दिवाली पर अपने घर जाने की प्लानिंग कर रहे यात्रियों को तगड़ा झटका लगने वाला है। उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों के पहिए आज रात 12 बजे के बाद थम जाएंगे, यानि रोडवेजकर्मियों ने हड़ताल का ऐलान कर दिया है। हड़ताल शुरू होने का तो पता है, पर खत्म कब होगी, ये नहीं पता। क्योंकि रोडवेजकर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने वाले हैं। उत्तराखंड से यूपी के लिए चलने वाली रोडवेज बसें भी नहीं चलेंगी। उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन का दावा है कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम कर्मचारी संघ ने भी उनकी हड़ताल को समर्थन दिया है। इस तरह उत्तराखंड से यूपी जाने वाली 1500 गाड़ियों का संचालन भी ठप रहेगा। त्योहार का सीजन है, दिवाली करीब है, ऐसे में रोडवेजकर्मियों की हड़ताल की कीमत लाखों यात्रियों को भुगतनी पड़ेगी। उत्तराखंड आने-जाने वाली कई रेल सेवाएं पहले ही रद्द चल रही हैं, यात्रियों को बसों का ही सहारा था। पर ऐन वक्त पर रोडवेजकर्मियों ने धोखा दे दिया|

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - कोटद्वार में बाघ ने फॉरेस्ट गार्ड को मार डाला, जंगल में मिली अधखाई लाश
अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर हल्द्वानी में रोडवेजकर्मियों की बैठक हुई, जिसमें मंगलवार रात 12 बजे के बाद बसों का संचालन बंद करने का फैसला लिया गया। चलिए अब आपको रोडवेजकर्मियों की उन मांगों के बारे में बताते हैं, जिनके चलते उन्होंने हड़ताल का फैसला किया है। कर्मचारी सितंबर महीने के वेतन के भुगतान के साथ ही दिवाली का बोनस मांग रहे हैं। कर्मचारियों ने कहा कि उन्हें चार साल के बकाया ओवरटाइम का भुगतान किया जाए। जो अधिकारी वित्तीय घोटालों में लिप्त मिले हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई हो। रोडवेज कर्मचारियों ने कहा कि परिवहन निगम उन्हें सैलरी के साथ ही दिवाली बोनस देने में आनाकानी कर रहा है। नोटिस के बावजूद उनकी मांगों पर कोई फैसला नहीं लिया गया, ऐसे में अनिश्चित हड़ताल के अलावा उनके पास और कोई विकल्प नहीं रह गया है। वहीं परिवहन निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन ने कहा कि इस बारे में कर्मचारी नेताओं से बातचीत कर कोई सकारात्मक हल निकाला जाएगा। कर्मचारियो को सितंबर महीने के वेतन का भुगतान किया जा रहा है, बोनस देने पर भी विचार किया जाएगा।