उत्तराखंड पौड़ी गढ़वालSister fight with leopard for save her four year old brother

धन्य है बीरोंखाल की राखी, 4 साल के भाई को बचाने के लिए गुलदार से लड़ी

4 साल के भाई को बचाने के लिए 11 साल की राखी गुलदार से भिड़ गई, इस वक्त राखी सफदरजंग अस्पताल में भर्ती है...

Leopard attacked on brother and sister: Sister fight with leopard for save her four year old brother
Image: Sister fight with leopard for save her four year old brother (Source: Social Media)

पौड़ी गढ़वाल: पहाड़ की 11 साल की राखी को सलाम...ये बच्ची अपने 4 साल के भाई को मौत के मुंह से खींच लाई। राखी के भाई पर गुलदार ने हमला कर दिया था, भाई की चीत्कार सुन राखी गुलदार से भिड़ गई। गुलदार के हमले में राखी बुरी तरह घायल हो गई थी, वो लहुलूहान थी, पर उसने भाई को गुलदार के पंजे में फंसने नहीं दिया। इस बच्ची ने जो अदम्य साहस दिखाया है, उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है। घटना बीरोंखाल ब्लॉक की है। यहां एक गांव के देवकुंडाई, राखी का परिवार इसी गांव में रहता है। पिता दलवीर सिंह रावत गांव में खेतीबाड़ी करते हैं। राखी के परिवार में उसकी दो बहनें और चार साल का भाई राघव है। इकलौते भाई पर सभी बहनें जान छिड़कती हैं। राखी सरकंडाई के प्राइमरी स्कूल में कक्षा 5 की छात्रा है, जबकि राघव आंगनबाड़ी में पढ़ता है। शुक्रवार की दोपहर मां शालिनी देवी खेत में काम करने गई थीं, साथ में राघव और राखी भी थे। लौटते वक्त राखी ने नन्हे भाई को अपने कंधों पर बैठा रखा था। इसी दौरान रास्ते में घात लगाए बैठे गुलदार ने राघव पर झपट्टा मार दिया। ऐसी स्थिति में किसी की भी जान हलक में अटक जाती, कुछ सेकेंड की देर में अनहोनी हो जाती, पर राखी ने उस एक सेकेंड में जो किया वो सुन आपकी आंखें भर आएंगी। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में खौफनाक हत्याकांड, कलयुगी बेटे ने मां का सिर धड़ से अलग किया
राखी ने अपने नन्हे भाई को सीने से लगा लिया, और उसे गुलदार से बचाने के लिए जूझने लगी। गुलदार ने राखी को लहूलुहान कर दिया, पर राखी ने अपने भाई को छोड़ा नहीं। बाद में मां के शोर मचाने पर गुलदार को वहां से भागना पड़ा। गुलदार के जाने के बाद भाई को सही सलामत देखकर राखी ने राहत की सांस ली, पर भाई की एक झलक देखने के बाद वो बेहोश हो गई। हमले में राखी के सिर की हड्डी फ्रैक्चर हो गई है, शरीर पर गुलदार के दांतों और पंजों के निशान से जख्म हो गए हैं। राखी को पहले कोटद्वार के बेस हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, बाद में ऋषिकेश एम्स भेजा गया, अब वो दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती है। राघव को भी चोट लगी थी, पर अब वो ठीक है। राखी की बहादुरी की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। हम ईश्वर से प्रार्थना करते है कि राखी जल्द से जल्द ठीक हो जाए, आप भी इस बच्ची की सलामती के लिए दुआ कीजिए।