उत्तराखंड में बद्रीनाथ हाईवे पर दर्दनाक हादसा, 5 लोगों की मौत की खबर
अब तक मिल रही इस जानकारी के मुताबिक हादसे में 5 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कुछ लोग घायल हैं..
कोमल
Sep 28 2019 5:38PM
उत्तराखण्ड
9640
उत्तराखंड से एक बार फिर से एक बड़े हादसे की खबर आ रही है.. बताया जा रहा है कि एक बड़ा हादसा बदरीनाथ हाईवे पर तीन धारा के पास हुआ है। खबर है कि पंजाब से आ रही तीर्थ यात्रियों की गाड़ी बदरीनाथ रूट पर जा रही थी। इस दौरान तीन धारा के पास गाड़ी पर अचानक पहाड़ी से पत्थर गिर पड़े। इस हादसे में 5 लोगों की मौत की खबर आ रही है, जबकि 5 लोगों के घायल होने की खबर है। आपको बता दें कि उत्तराखंड में हाथ से लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बारिश के मौसम में यह हादसे और भी ज्यादा भयानक हो जाते हैं। एक बार फिर से उत्तराखंड से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। बदरीनाथ हाईवे पर हुए हादसे के बाद हड़कंप मचा हुआ है। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जबकि मृतकों की शिनाख्त की जा रही है। खबर है कि जब गाड़ी बदरीनाथ हाईवे पर तीन धारा के पास पहुंची तो अचानक पहाड़ी से पत्थर गिरने लगे थे। इस वजह से भारी पत्थरों के बोझ के कारण गाड़ी पलट गई। 5 लोगों की मौत की खबर है.. जबकि 5 लोगों के घायल होने की खबर है। इस बारे में जो भी अपडेट आगे होगी हम आप तक जरूर पहुंचाएंगे।