उत्तराखंड देहरादूनBipin rawat may become chief of staff committee today, will take charge from bs dhanoa

कल देवभूमि के लिए गौरवशाली पल है, चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष बनेंगे जनरल रावत

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत आज चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के प्रमुख का पदभार संभालेंगे, फिलहाल ये जिम्मेदारी वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल बीएस धनोआ के पास है...

General bipin rawat: Bipin rawat may become chief of staff committee today, will take charge from bs dhanoa
Image: Bipin rawat may become chief of staff committee today, will take charge from bs dhanoa (Source: Social Media)

देहरादून: आज का दिन उत्तराखंड के लिए गौरवशाली पल लेकर आएगा। उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाले थलसेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत आज चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी (सीओएससी) के अध्यक्ष का पदभार संभालेंगे। फिलहाल ये जिम्मेदारी वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ संभाल रहे हैं। इस महीने की 30 तारीख को वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ रिटायर हो रहे हैं। जिसके बाद इस पद पर जनरल बिपिन रावत काबिज होंगे। बिपिन रावत आज सीओएससी के अध्यक्ष का प्रभार संभाल सकते हैं। यहां पर आपको सीओएससी के बारे में भी जानना चाहिए। सीओएससी तीनों सेनाध्यक्षों को मिलाकर बनी हुई एक कमेटी है। कमेटी का अध्यक्ष उसे बनाया जाता है, जो तीनों सेनाध्यक्षों में सबसे वरिष्ठ होता है। फिलहाल कमेटी के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ निभा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: दिग्गज हॉकी प्लेयर मीर रंजन नेगी की अपील- ‘मेजर ध्यानचंद को दो भारत रत्न’
एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने बीते 29 मई को नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा से सीओएससी अध्यक्ष का प्रभार लिया था। नौसेना प्रमुख सुनील लांबा के रिटायर होने के बाद एयरचीफ मार्शल धनोआ को कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया था। सितंबर महीने के आखिर में एयरचीफ मार्शल बीएस धनोआ रिटायर हो रहे हैं। उनके बाद वरिष्ठता में जिस सेनाध्यक्ष का नाम सबसे ऊपर है, वो हैं आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत। जनरल बिपिन रावत 31 दिसंबर को रिटायर होने वाले हैं। उन्होंने 31 दिसंबर 2016 को सेना प्रमुख का पद संभाला था। ये आखिरी बार है जबकि हैंडओवर समारोह हो रहा है, क्योंकि नरेंद्र मोदी सरकार ने हाल ही में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ यानि सीडीएस के पद की स्थापना की घोषणा की थी। भारत के पहले सीडीएस के लिए चयन प्रक्रिया शुरू हो गई है।