उत्तराखंड अल्मोड़ाTwo people died due to thunderclap in almora

पहाड़ में आसमानी बिजली ने मचाया कहर, खेत में काम कर रही चाची-भतीजी की दर्दनाक मौत

बारिश से बचने के लिए मुन्नी देवी और सपना पेड़ के नीचे बैठी हुई थीं, तभी पेड़ पर बिजली गिर गई...पढ़ें पूरी खबर

Thunderclap: Two people died due to thunderclap in almora
Image: Two people died due to thunderclap in almora (Source: Social Media)

अल्मोड़ा: एक दर्दनाक खबर अल्मोड़ा से आ रही है, जहां आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला और एक युवती की मौत हो गई। घटना हवालबाग विकासखंड की है, जहां चौना गांव में रहने वाली महिला मुन्नी देवी और सपना खेतों में काम करने गईं थीं, पर किसने सोचा था कि इस दौरान दोनों हादसे का शिकार हो जाएंगी। मौसम खराब था, फिर भी दोनों किसी तरह खेतों में काम में जुटी थीं। तेज बारिश होने लगी तो दोनों महिलाएं एक पेड़ की छाया में बैठ गई, यही एक गलती दोनों की जान पर भारी पड़ गई। आकाशीय बिजली पेड़ पर गिरी, जिसकी चपेट में मुन्नी देवी और सपना भी आ गईं। हादसे में दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। गांव में हुई दो युवतियों की मौत से क्षेत्र में मातम पसरा है, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना गुरुवार दोपहर की है।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - रुद्रप्रयाग जिले में दर्दनाक हादसा, यूटिलिटी वैन हादसे की शिकार..1 मौत 9 घायल
मुन्नी देवी पत्नी नारायण राम और सपना पुत्री हरीश खेतों में काम कर रहीं थीं। इसी दौरान दोनों हादसे का शिकार हो गईं। परिजनों ने बताया कि दोनों गंभीर रूप से झुलसी हुई थीं, लोगों ने उन्हें पेड़ के नीचे अचेत पड़े देखा तो तुरंत परिजनों को सूचना दी। घबराए हुए परिजन दोनों को अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जैसे ही दोनों की मौत की खबर परिजनों को मिली, उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। परिजनों ने बताया कि मुन्नी देवी और सपना का आपस में चाची-भतीजी का रिश्ता है। दोनों हर दिन की तरह खेत पर काम कर रहीं थीं, पर आसमान से मौत की शक्ल में बरसी बिजली उनकी जान ले लेगी, ये किसे पता था। परिजनों ने बताया कि जिस पेड़ के पास हादसा हुआ, वहां पर बिजली की लाइन भी है, जिस वजह से अक्सर हादसे की आशंका बनी रहती है।