उत्तराखंड anjanisain Jayprakash died in dubai

देवभूमि के नौजवान की विदेश में दर्दनाक मौत, दुख की घड़ी में रोशन रतूड़ी बने परिवार के मददगार

उत्तराखंड के अंजनीसैंण के युवक की विदेश में दर्दनाक मौत हो गई। दुख की इस घड़ी में रोशन रतूड़ी परिवार के लिए मददगार साबित हुए

उत्तराखंड न्यूज: anjanisain Jayprakash died in dubai
Image: anjanisain Jayprakash died in dubai (Source: Social Media)

: उत्तराखंड के युवा अच्छी नौकरी की तलाश में बाहर चले जाते हैं। अपने परिवार का पेट पालने के लिए घर से दूर हो जाते हैं लेकिन बाहर वो कैसी जिंदगी जी रहे हैं, इस बात को भी समझना जरूरी है। हाल ही में समाजसवी रोशन रतूड़ी ने एक दुखद खबर बताई। उत्तराखंड के अंजनीसैण, धपोली गाँव के रहने वाले जयप्रकाश का दुबई मैं निधन हो गया। वो दुबई में शेफ का काम करते थे। वो सडक किनारे चल रहे थे और पीछे से आती हुई तेज रफ्तार कार ने उनको टक्कर मारी जिसकी वजह से जयप्रकाश के दिमाग़ पर व छाती पर गहरी चोट लग गई। इस वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गयी । रोशन रतूड़ी ने जानकारी दी है कि पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है ओर अभी ये केस पुलिस स्टेशन से लेकर कोर्ट तक पहुँच गया है। मात्र 26 साल की उम्र में जयप्रकाश इस दुनिया से चले गए। उनकी तीन साल की बेटी है। पिता का भी 2011 मैं निधन हुआ था। जिस आदमी ने जयप्रकाश को टक्कर मारी थी वो अरब देश का रहने वाला है, जो अब सलाखों के पीछे है।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - दुखद: देवभूमि के नौजवान की मलेशिया में मौत...मर्चेंट नेवी शिप में काम करता था राहुल रावत
जब दुबई में रह रहे रोशन रतूड़ी को इस बात की जानकारी मिली तो वो अपने सारे काम-धाम छोड़कर इस परिवार की मदद के लिए आगे आए। दिवंगत जयप्रकाश के पार्थिव शरीर को वतन पहुंचाने के लिए उन्होंने हर संभव मदद की। इस केस मैं बहुत सारे क़ानूनी काग़ज़ पूरे करने पड़े। रोशन रतूड़ी कहते हैं कि ‘जब उनके परिवार ने मुझसे मदद मांगी तो मैं हमेशा की तरह इंसानियत के लिये तैयार रहा । कोई ज़रूरी नहीं की किसी की मदद करने के लिये ख़ून रिश्ता हो । शव को घर वतन भेजने की आज सभी क़ानूनी प्रक्रिया पूरी की गई। 22 सितंबर की रात जयप्रकाश का पार्थिव शरीर दिल्ली पहुंचा और वहां से एंबुलेंस के जरिए हरिद्वार पहुंचाया गया। रोशन रतूड़ी ने कुछ भावुक कर देने वाली तस्वीरों के साथ इस बात के बारे में बताया है। आप भी देखिए

साथियों आख़िरकार कल रात मैं दुबई से देंवगत जयप्रकाश मिसतरी जी का शव लेकर आज सुबह 2:30 Am अपने वतन दिल्ली एर्पोर्ट पर...

Posted by Roshan Raturi RR on Saturday, September 21, 2019