उत्तराखंड देहरादूनBjp leaders got entangled with the petrolling unit on challan

उत्तराखंड: BJP नेता का चालान कटा तो वर्दीवालों से कर दी लड़ाई, मौके पर मचा बवाल

बीजेपी नगर अध्यक्ष की गाड़ी नो पार्किंग जोन में खड़ी थी, सीपीयू ने चालान काट दिया, जिसके बाद वहां जमकर बवाल हुआ...

Nainital: Bjp leaders got entangled with the petrolling unit on challan
Image: Bjp leaders got entangled with the petrolling unit on challan (Source: Social Media)

देहरादून: नए मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर देशभर में बवाल मचा है। आम हो या खास, ट्रैफिक रूल तोड़ने वाले हर आदमी के खिलाफ कार्रवाई हो रही है। लापरवाह लोग डरे हुए हैं। पर कुछ रसूखदार ऐसे भी हैं, जिन्हें पुलिस की ये सख्ती रास नहीं आ रही। ये लोग पुलिस से भिड़ रहे हैं, पुलिसकर्मियों पर तोहमत लगा रहे हैं। हल्द्वानी में भी ऐसा ही हुआ। जहां बीजेपी के नगर अध्यक्ष विजय मनराल सिटी पेट्रोल यूनिट से भिड़ गए। हुआ क्या था, ये भी बताते हैं। दरअसल बीजेपी नगर अध्यक्ष का दुपहिया वाहन नो पार्किंग जोन में खड़ा था। पुलिस ने चालान काट दिया। ये बात बीजेपी कार्यकर्ताओं को बुरी लग गई और वो लगे बवाल करने। पुलिसकर्मियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - देवभूमि को मिली नई पहचान, आर्ट गैलरी के रूप में दुनिया को दिया बेशकीमती तोहफा
देखते ही देखते दूसरे बीजेपी कार्यकर्ता भी मौके पर इकट्ठा हो गए। जिसके बाद जमकर बवाल हुआ। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दो सीपीयू कर्मियों के साथ जमकर बहस की। बहस से काम नहीं बना तो बदसलूकी करने लगे। घटना मुखानी चौराहे की है। जहां लोगों को अक्सर जाम से जूझना पड़ता है। यही वजह है कि सीपीयू सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई करती रहती है। शनिवार की दोपहर भी पुलिस यही कर रही थी। तभी बीजेपी नेता की गाड़ी का चालान होने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बवाल मचा दिया। आपको बता दें कि इससे पहले रामनगर और नैनीताल में भी बीजेपी नेताओं के पुलिस से उलझने की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। ये अच्छा संकेत नहीं है। खुद को जनता का हितैषी बताने वाले लोग ही जब नियम कानूनों को तोड़ेंगे, दबंगई दिखाएंगे तो कैसे चलेगा। नियम-कानून सबके लिए बराबर हैं, ये जितनी जल्दी समझ लें, बेहतर होगा।

ये भी पढ़ें: