उत्तराखंड देहरादूनLAND SLIDE IN SYALDE BLOCK UTTARAKHAND

उत्तराखंड के सौगड़ा गांव में भूस्खलन से पसरा मातम, 8 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत

उत्तराखंड में बारिश के बाद हालत वैसे ही बेहद खराब हैं। ऐसे हैं स्याल्दे ब्लॉक के सौगड़ा गांव से एक बेहद बुरी खबर आ रही है।

उत्तराखंड न्यूज: LAND SLIDE IN SYALDE BLOCK UTTARAKHAND
Image: LAND SLIDE IN SYALDE BLOCK UTTARAKHAND (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में जगह जगह बारिश ने कोहराम मचाया हुआ है। जगह जगह सड़कें टूट रही हैं और लोगों के लिए मुश्किल का सबब बन रही हैं। इन सड़कों पर ऊपर से गिरता मलबा किस वक्त किसकी जान ले ले...ये भी कहना बेहद मुश्किल है। इस बीच एक बेहद ही दुखद खबर उत्तराखंड के स्यालदे ब्लॉक के सौगड़ा गांव से आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां मलबे की चपेट में आने से एक आठ साल के बच्चे योगेश की मौत हो गई। इसके बाद से योगेश के घर में कोहराम मचा हुआ है। बताय जा रहा है कि 8 साल का बच्चा योगेश अपनी मां के साथ अपने ननिहाल गया हुआ था। परिवार मूल रूप से चौखुटिया का रहने वाला बताया जा रहा है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक सौगड़ा गांव में सड़क निर्माण का काम चल रहा है। इस दौरान पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा और बड़े बड़े पत्थर सड़क पर गिरने लगे। इस दौरान मासूम योगेश मलबे में दब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जैसे ही इस बारे में ज्यादा जानकारी मिलती है, तो हम आप तक जरूर पहुंचाएंगे।
यह भी पढ़ें - सूरज के हत्यारोपियों की जमानत अर्जी खारीज, आईटीबीपी कर्मियों पर है सूरज की हत्या का आरोप