उत्तराखंड देहरादूनpanchayat chunav uttarakhand 2019

उत्तराखंड में 3 चरणों में होंगे पंचायत चुनाव, इस दिन होगा तारीखों का ऐलान!

लोकसभा चुनाव के बाद एक बार फिर से उत्तराखंड में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। आइए आपको बताते हैं कि किस दिन तारीखों का ऐलान संभव है।

उत्तराखंड न्यूज: panchayat chunav uttarakhand 2019
Image: panchayat chunav uttarakhand 2019 (Source: Social Media)

देहरादून: एक बार फिर से उत्तराखंड में चुनावी सरगर्मी जोर पकड़ रही है। पंचायत चुनाव की तैयारियां हो रही हैं। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पंचायतों में आरक्षण तय होने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश सरकार को अपना प्रस्तावित कार्यक्रम भेज दिया है। सूत्रों का कहना है कि उत्तराखंड में तीन चरणों में पंचायत चुनाव होंगे। 20 सितंबर से 20 अक्टूबर के बीच 3 चरणों में चुनाव हो सकते हैं। खबर है कि 12 सितंबर को चुनाव कार्यक्रम फाइनल होगा और 15 सितंबर को चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया जाएगा। यानी इसी दिन से प्रदेश में आचार संहिता लग सकती है। अब जरा आंकड़ों पर नजर डालते हैं। हरिद्वार को छोड़कर उत्तराखंड के 12 जिलों में ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधान के कुल 66446 पदों के लिए चुनाव होने हैं। 31 अगस्त को आरक्षण का निर्धारण कर दिया गया था और इसके बाद पंचायतीराज निदेशालय द्वारा इसकी सूचना राज्य निर्वाचन आयोग को भेज दी गई थी। अब प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर गंभूरता से मंथन चल रहा है। सूत्रों के हवाले से तीन चरणों में पंचायत चुनाव होने की खबर है। 20 सितंबर को नॉमिनेशन प्रोसेस हो सकती है। हालांकि ये भी बताया जा रहा है कि सरकार से विमर्श के बाद पंचायत चुनाव की तारीखें आगे पीछे हो सकती हैं। देखना है कि आगे क्या होता है।
यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल के इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रा की मौत, कैंपस में मचा हड़कंप