उत्तराखंड HEAVEY RAIN FALL IN AGASTYAMUNI

रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि में भारी बारिश से तबाही, दहशत में लोग..देखिए तस्वीरें

भारी बारिश से उत्तराखंड के अलग अलग जिलों में कोहराम मचा है। अगस्त्यमुनि की ये तस्वीरें देखिए

उत्तराखंड: HEAVEY RAIN FALL IN AGASTYAMUNI
Image: HEAVEY RAIN FALL IN AGASTYAMUNI (Source: Social Media)

: रूद्रप्रयाग जिले के अगस्तमुनि से भी दुखद खबर आ रही है। यहां देर रात मूसलाधार बारिश से तबाही मची है। भारी बारिश के बाद गदेरे उफान पर आ गए। इसके बाद लोगों के घरों दुकानों में पानी भर गया। विजयनगर मार्केट में सड़क पर खड़ी कई बाइकों को नुकसान पहुंचने की भी खबर है। एक मकान टूटने की भी खबर आ रही है। पानी आधा दर्जन दुकानों के अन्दर पहुंच गया। इसके अलावा बसन्त बिहार, स्टेट बैंक काॅलोनी और ब्लाक रोड़ में कई घरों में पानी घुस गया। कई घरों में चारदिवारी टूटने की भी सूचना मिली है। इस तबाही के बाद से नुकसान कितना हुआ है, इसका आंकलन अब होगा। इसके अलावा टिहरी और चमोली जिले में अतिवृष्टि से भूस्खलन हुआ है। एक महिला और एक बच्चे की मौत हो गई है जबकि 11 से ज्यादा घर सैलाब में बह गए। आगे तस्वीरों में देखिए अगस्त्यमुनि के हालात

  • घरों में घुसा पानी

    HEAVEY RAIN FALL IN AGASTYAMUNI
    1/ 4

    तस्वीर में आप देख सकते हैं कि किस तरह अगस्त्यमुनि में हालात बद से बदतर हो गए।

  • बाजार में पानी ही पानी

    HEAVEY RAIN FALL IN AGASTYAMUNI
    2/ 4

    बाजार, कॉलिनियों सब जगह पानी घुस आया है। इससे लोग काफी दहशत में हैं।

  • कई वाहनों को नुकसान

    HEAVEY RAIN FALL IN AGASTYAMUNI
    3/ 4

    खबर है कि इस सैलाब के आने से बाजार में ही खड़े कई वाहनों को नुकसान भी पहुंचा है। नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।

  • गदेरे में तब्दील हुआ रास्ता

    HEAVEY RAIN FALL IN AGASTYAMUNI
    4/ 4

    तस्वीर में आप देख सकते हैं कि आम रास्तों पर पानी गदेरा बनकर बहने लगा है। ऐसे में लोग डरे हुए हैं।