उत्तराखंड देहरादूनdehradun and haridwar ssp transfered

दून-हरिद्वार के SSP बदले, निवेदिता कुकरेती और जन्मेजय खंडूड़ी को बड़ी जिम्मेदारी

देहरादून और हरिद्वार के तेजतर्रार पुलिस कप्तानों का तबादला हो गया है, जानिए उनकी जगह अब इन जिलों की कमान कौन संभालेगा...

देहरादून SSP: dehradun and haridwar ssp transfered
Image: dehradun and haridwar ssp transfered (Source: Social Media)

देहरादून: कुछ वक्त पहले उत्तराखंड के जिलों में बड़े फेरबदल हुए थे। जिलाधिकारियों और एसडीएम के तबादले हुए, कुछ को नई जिम्मेदारी मिली। अब पुलिस महकमे में बड़े बदलाव हुए हैं। सबसे बड़ा फेरबदल देहरादून और हरिद्वार जिले में देखने को मिला है। सबसे पहले दून की खबर साझा करते हैं। खबर है कि दून की तेजतर्रार एसएसपी निवेदिता कुकरेती को उनके पद से हटा दिया गया है। उन्हें दूसरी जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। देहरादून की कमान कौन संभालेंगे, इस सवाल का जवाब भी बताते हैं। दून जिले की कमान अब अरुण मोहन जोशी को सौंपी गई है। वो एसएसपी निवेदिता कुकरेती की जगह लेंगे। पुलिस मुख्यालय से जारी लिस्ट के अनुसार निवेदिता कुकरेती का ट्रांसफर कर उन्हें पुलिस अधीक्षक अभिसूचना मुख्यालय देहरादून और उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड सतर्कता सेल में तैनाती दी गई है।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढें - उत्तराखंड के मंजू दहेज हत्याकांड में कोर्ट का बड़ा फैसला, पति और ससुर को उम्रकैद
अब बात करते हैं हरिद्वार के तेजतर्रार एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी की। उनका भी ट्रांसफर हो गया है। जन्मेजय खंडूड़ी की जगह अब हरिद्वार की कमान सेंथिल अबूदई कृष्णराज एस को मिली है। यानि अब हरिद्वार के नए एसएसपी सेंथिल अबूदई कृष्णराज एस होंगे। एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी को कौन सी नई जिम्मेदारी दी गई है, ये भी जान लें। उन्हें एसएसपी कुंभ मेला 2021 और सेनानायक आईआरबी द्वितीय पद की नई जिम्मेदारी मिली है। हरिद्वार की सुरक्षा व्यवस्था पटरी पर लाने में एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उम्मीद है वो अपनी नई जिम्मेदारियां भी अच्छी तरह निभाएंगे। बता दें कि देहरादून और हरिद्वार के साथ-साथ पूरे प्रदेश में कुल छह आईपीएस के तबादले हुए हैं। जिन अधिकारियों को तबादले हुए हैं, उनमें 3 पुलिस कप्तान शामिल हैं।