उत्तराखंड: जागेश्वर धाम जा रही कार खाई में गिरी, 2 लोगों की मौत, दो की हालत गंभीर
हल्द्वानी से जागेश्वर जा रहे उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक के कर्मचारियों की कार खाई में गिर गई, हादसे में दो लोगों की मौत की खबर है....देखिए दर्दनाक तस्वीरें
कोमल नेगी
Jul 27 2019 2:32PM
nainital
13499
उत्तराखंड में आफत की बारिश से तबाही मची है, तो वहीं लगातार हो रहे सड़क हादसों में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। खराब मौसम के साथ ही लगातार हो रहे सड़क हादसों से उत्तराखंड में कोहराम मचा है। सड़क हादसे की ऐसी ही दिल दहला देने वाली तस्वीरें हल्द्वानी में सामने आई हैं, जहां जागेश्वर धाम जा रहे उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक के कर्मचारियों की कार गहरी खाई में गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां हम आपको हादसे की तस्वीरें भी दिखा रहे हैं, इन्हें देख आप अंदाजा लगा सकते हैं कि हादसा कितना भयानक था। कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड राज्य सरकारी बैंक के कर्मचारी हल्द्वानी से जागेश्वर धाम जा रहे थे। जैसे ही कार सुयालबाड़ी गंगरकोट के पास पहुंची, चालक का कार पर नियंत्रण नहीं रहा। बेकाबू कार गहरी खाई में जा गिरी।
1/4
200 मीटर गहरी खाई में गिरी कार
जिस खाई में कार गिरी है, वो 200 मीटर गहरी बताई जा रही है। हादसा भवाली-अल्मोड़ा नेशनल हाईवे पर हुआ। हादसे होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई।
2/4
मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम
सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची, पर तब तक कार में सवार दो कर्मचारी दम तोड़ चुके थे। घायलों को 108 एंबुलेंस से खैरना के अस्पताल भेजा गया।
3/4
दो लोगों की दर्दनाक मौत
मरने वालों में श्यामपाल और अंकित दानू शामिल हैं। श्यामपाल हल्द्वानी के रहने वाले थे, जबकि अंकित दानू पिथौरागढ़ करे रहने वाले थे।
4/4
दो लोग गंभीर रूप से घायल
हादसे में संजय सिंह मेहरा और चंद्रेश पांडेय गंभीर रूप से घायल हैं। दोनों को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।