अभी अभी: उत्तराखंड में भीषण बस हादसा, बाल बाल बची 20 लोगों की जान..देखिए वीडियो
उत्तराखंड से एक बड़े हादसे की खबर आ रही है। पहाड़ में चलती बस अचानक पलट गई और चीख-पुकार मच गई..देखिए वीडियो
आदिशा
Jul 26 2019 2:35PM
nainital
13675
उत्तराखंड से एक बार फिर से एक बड़े हादसे की खबर आ रही है। शुक्र इस बात का रहा है कि बस में बैठे 20 लोगों की जान बच गई। वीडियो देखकर ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये हादसा कितना भयानक हो सकता है। बताया जा रहा है कि बस रामनगर से देघाट की तरफ जा रही थी। ये बस कुमाऊँ मोटर्स ऑनर्स की बस है, जिसका नंबर UK04PA0122 है। बस देघाट की तरफ जा रही थी कि टोटाम के पास चीख पुकार मच गई। दरअसल चालक का बस से अचानक नियंत्रण खो गया था। इसके बाद तो बस सड़क पर ही पलट गई। बताया जा रहा है कि सड़क के बगल में ही खाई थी। अगर बस खाई में पलटती तो हादसा गंभीर हो सकता था। फिलहाल अच्छी बात ये है कि सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। आपको बता दें कि साल 2018 में यहीं पर एक भयानक बस हादसा हुआ था। उस दौरान हादसे में कई लोगों की जान चली गई थी। आगे देखिए इस हादसे का वीडियो
यह भी पढें - देहरादून में यहां मिल रहे हैं सस्ते प्लॉट, आप भी पूरा कीजिए अपने घर का सपना..जानिए पूरी डिटेल
हादसे का ये मंजर देखकर ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये कितना भयानक साबित हो सकता था। देखिए
YouTube चैनल सब्सक्राइब करें -
|
|