उत्तराखंड GURUGRAM UTTARAKHAND TWO BOYE DIED UPDATE

पहाड़ के 2 युवकों की गुरुग्राम में दर्दनाक मौत, पुलिस का इस बारे में क्या कहना है..जानिए

दुखद...ये बेहद दुखद है कि उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के 2 युवकों की दिल्ली से सटे गुरुग्राम में मौत हुई है। इस बारे में पुलिस का क्या कहना है...जानिए

उत्तराखंड न्यूज: GURUGRAM UTTARAKHAND TWO BOYE DIED UPDATE
Image: GURUGRAM UTTARAKHAND TWO BOYE DIED UPDATE (Source: Social Media)

: 14 जुलाई की रात...पौड़ी गढ़वाल के 3 लड़के जो कि गुरुग्राम के एक होटल में काम करते थे। वो रात इनमें से दो युवाओं की जिंदगी लील कर गई। अब सवाल ये है कि आखिर उस रात हुआ क्या था? आखिर क्या वजह थी कि दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई और एक युवक लेडी हार्डिंग अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है? पुलिस का कहना है कि ये एक हादसा है। गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक पौड़ी गढ़वाल के कुठ गांव निवासी रमेश सिंह , कठूड़ गांव निवासी वीर सिंह और सलोन गांव निवासी नरेंद्र सिंह MGF मॉल में स्थित एंपायर क्लब में बतौर कुक काम करते थे। पुलिस का कहना है कि सोमवार को तड़के तीनों युवक सरहौल बॉर्डर के पास से होकर गुजर रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार वाहन ने तीनों को टक्कर मार दी। पलिस का कहना है कि इसी दुर्घटना में रमेश सिंह और वीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी। नरेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया था। पुलिस ने आगे बताया है कि हादसे के बाद स्थानीय लोगों द्वारा मदद ली गई और घायल को दिल्ली में भर्ती कराया गया। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढें - गुरुग्राम में दो उत्तराखंडी युवाओं की नृशंस हत्या, सीएम त्रिवेंद्र ने दिया इंसाफ का भरोसा
पुलिस ने मृतक युवक के चचेरे भाई की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस भी दर्ज किया और जांच भी शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक अभी तक ये साफ नहीं हो सका है कि आखिर तीनों युवक उस वक्त सरहौल टोल के पास क्यों गए थे। अब बड़ा सवाल ये है कि आखिर गुरुग्राम में पहाड़ के दो युवकों की मौत का सच क्या है ? इससे पहले लोगों का आरोप ये भी है कि दोनों युवकों की हत्या की गई है। आरोप है कि तीनों युवकों पर जानलेवा हमला किया गया है और इसी हमले में दो युवकों की मौत हो गई। एक युवक को दिल्ली के लेडी हार्डिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उत्तराखंड के कई लोग भी मौजूद हैं। उधर उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि ’‘गुरुग्राम में उत्तराखंड के 3 बच्चों के साथ जो हुआ वो बेहद दर्दनाक है। इस विषय पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी से बात हुई है, उन्होंने मामले की जांच का भरोसा दिया है। हरियाणा सरकार इस मामले में सभी आवश्यक कार्यवाही कर रही है। ईश्वर से मृत आत्माओं की शांति व घायल युवक के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। सरकार पीड़ितों के परिजनों के साथ हर स्थिति में खड़ी रहेगी’’