देहरादून के दर्दनाक हादसे में होनहार छात्रा की मौत, परिवार में पसरा मातम
स्कूल में गोल्डन गर्ल के नाम से मशहूर मानसी का नए स्कूल में पहला दिन था, पर ये दिन उसकी जिंदगी का आखिरी दिन बन गया...
कोमल नेगी
Jul 13 2019 4:18PM
उत्तराखण्ड
14330
जिस लाडली की हंसी से पूरा घर जगमगाता हो, उस लाडली की लाश जब घर पहुंची होगी तो सोचिए मां-पिता पर क्या गुजरी होगी। माता-पिता ने हंसती-खेलती मानसी को स्कूल भेजा था, लेकिन किसे पता था कि घर से स्कूल तक का ये सफर मानसी की जिंदगी का आखिरी सफर बन जाएगा। मानसी अब कभी लौटकर नहीं आएगी। बेकाबू रफ्तार के कहर ने इस फूल सी बच्ची को उसके मां-पिता से हमेशा के लिए छीन लिया। तीन भाई-बहनों के परिवार में मानसी सबसे छोटी थी और सबकी लाडली भी। 15 साल की मानसी बिष्ट, गणेशपुर की रहने वाली थी। गुरुवार की सुबह वो अपने चाचा के साथ स्कूल जाने के लिए निकली थी। वो न्यू ऐरा एकेडमी में 11 की छात्रा थी। जैसे ही मानसी अपने स्कूल के सामने स्कूटर से उतरी तेज रफ्तार से आ रहे डंपर ने उसे कुचल दिया। खून से लतपथ मानसी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जैसे ही माता-पिता को उसकी मौत की खबर मिली, उन पर तो मानों आसमान ही टूट पड़ा। मां ने बड़े प्यार से मानसी को दो चोटियां बनाकर स्कूल भेजा था। आगे पढ़िए
यह भी पढें - बदरीनाथ हाईवे पर भूस्खलन से आफत, मुश्किल में फंसे करीब 1 हजार यात्री..देखिए वीडियो
मानसी पढ़ाई में होनहार होने के साथ ही बेहद सुंदर भी थी। उसे स्कूल में गोल्डन गर्ल कहा जाता था। हाईस्कूल की परीक्षा में उसने हर विषय में 85 प्रतिशत अंक हासिल किए थे।मानसी अपने जीवन में कुछ बेहतर कर सकती थी। देश का, प्रदेश का, अपने माता-पिता का नाम रोशन कर सकती थी, पर किसे पता था कि गुरुवार की सुबह उसकी जिंदगी की आखिरी सुबह होगी। मानसी का नए स्कूल में ये पहला दिन था, लेकिन ये दिन ही उसकी जिंदगी का आखिरी दिन बन गया। वो कभी घर नहीं लौटी। आपको बता दें कि गणेशपुर की रहने वाली मानसी गुरुवार को स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी। स्कूटर से उतरने के बाद वो रोड पार कर रही थी, कि तभी सहसपुर की तरफ से आ रहे डंपर ने उसे कुचल दिया। मानसी की मौके पर ही मौत हो गई थी। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने मौके पर जमकर हंगामा किया। आरोपी डंपर ड्राइवर जीशान पुलिस कस्टडी में है। पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
फोटो साभार-http://devbhoomidarshan17.com
स्टोरी साभार-http://devbhoomidarshan17.com