उत्तराखंड चमोलीNITISH CHAUHAN OF GOPESHWAR IIT

जय देवभूमि: दिगोली गांव के लाल को बधाई..पिता सेना में हैं, बेटे का IIT में हुआ सलेक्शन

मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता, गोपेश्वर के नितीश ने इस बात को सच कर दिखाया है...

उत्तराखंड न्यूज: NITISH CHAUHAN OF GOPESHWAR IIT
Image: NITISH CHAUHAN OF GOPESHWAR IIT (Source: Social Media)

चमोली: उत्तराखंड के प्रतिभाशाली छात्र हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं, अपने परिवार और प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। ऐसे ही प्रतिभाशाली छात्र हैं गोपेश्वर के रहने वाले नितीश चौहान, नीतिश का सेलेक्शन आईआईटी खड़गपुर में हुआ है। अब वो आईआईटी खड़गपुर से एमएससी-पीएचडी (भौतिकी) की डिग्री लेंगे। इस वक्त नितीश के घर पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा है। पहाड़ के छोटे से गांव से निकलकर आईआईटी तक का सफर तय करना नितीश के लिए आसान नहीं था, पर उन्होंने मजबूत हौसले और कड़ी मेहनत से अपनी मंजिल हासिल कर ली। अब उन्हें आईआईटी में पढ़ने का मौका मिलेगा। नीतिश चमोली जिले के दिगोली गांव के रहने वाले हैं। ये गांव पीपलकोटी में है। नितीश ने प्रतिष्ठित ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर एमएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर चमोली व उत्तराखंड का मान बढ़ाया है। ये परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढें - दीपक रावत के 5 बेमिसाल काम, जो उन्हें बनाते हैं बेस्ट IAS अफसर...देखिए 5 वीडियो
चलिए अब नितीश के बारे में थोड़ा और जानते हैं। नीतीश की प्राइमरी एजुकेशन उनके गांव दिगोली में हुई। आगे की पढ़ाई के लिए उन्हें दूसरी जगह जाना पड़ा। उन्होंने इंटर की परीक्षा वर्ष 2016 में राजकीय इंटर कॉलेज गडोरा से पास की। नितीश बचपन से ही होनहार थे और पढ़ाई से उनका गहरा लगाव रहा। परिवार ने भी उन्हें खूब प्रोत्साहित किया। नितीश ने इसी साल दून यूनिवर्सिटी से बीएससी ऑनर्स की पढ़ाई पूरी की। उनके पिता दर्शन सिंह चौहान असम राइफल्स में तैनात हैं। जबकि मां कुसुम गृहणी है। वास्तव में ये गौरवशाली पल है, जब पहाड़ के एक जांबाज जवान का बेटा IIT जैसी परीक्षा में सफलता हासिल करता है। आईआईटी में सेलेक्ट होकर नीतिश ने अपने परिवार और गांव वालों को खुद पर गर्व करने का मौका दिया है। राज्य समीक्षा टीम की तरफ से भी उन्हें ढेरों बधाई।