उत्तराखंड: प्रधान के भाई ने गर्भवती महिला को बेरहमी से पीटा, पेट में पल रहे शिशु की मौत
नशे में धुत युवक ने गर्भवती महिला को इतनी बेरहमी से पीटा कि गर्भ में पल रहे शिशु की मौत हो गई, आरोपी युवक ग्राम प्रधान का भाई है...
कोमल नेगी
Jul 12 2019 3:10PM
haridwar
14454
मां बनना किसी भी महिला की जिंदगी का सबसे खूबसूरत अहसास है। लक्सर में रहने वाली एक महिला की जिंदगी में भी ये पल जल्द आने वाला था, लेकिन अफसोस कि ऐसा होने से पहले ही गर्भ में पल रहा उसका शिशु दुनिया को अलविदा कह गया। नशे में धुत प्रधान के भाई ने महिला के घर में घुस कर उसे इतनी बेरहमी से पीटा कि उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हैवानियत करने वाला शख्स ग्राम प्रधान का छोटा भाई है। घटना बहादरपुर खादर गांव की है, जहां मंगलवार को नशे में धुत आरोपी पड़ोस में रहने वाली महिला के घर घुस गया। महिला ने उसकी हरकतों का विरोध किया तो आरोपी ने महिला को बेरहमी से पीटा। उसके पेट पर लात-घूंसे बरसाए। जिस वजह से गर्भवती महिला के पेट पर चोट लग गई।दर्द से तड़पती महिला वहीं जमीन पर गिर पड़ी। शोर-शराबा सुन आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। घायल महिला की हालत देख उनके हाथ-पैर फूल गए। परिजन और स्थानीय लोग महिला को जल्द ही अस्पताल लेकर गए, लेकिन तब तक गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो चुकी थी। मासूम शिशु नशेड़ी की बेरहमी का शिकार हो दुनिया में आने से पहले ही इसे अलविदा कह चुका था। महिला की हालत नाजुक थी। परिजन उसे हरिद्वार के अस्पताल लेकर गए, जहां मृत बच्चे को उसके शरीर से बाहर निकाला गया। महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है। महिला के पति ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।